कुलदीप ने कई ऐसी गेंदें डाली जिसे… क्या बोल गए इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच?

2024-03-07 16:50:31

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने हाथ आया मौका गंवा दिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. एक समय उसने 137 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाए थे. लेकिन इसके बाद उसके लगातार अंतराल पर विकेट गिरे जिससे मेहमान टीम की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड को मुश्किल हालात में पहुंचाने में भारतीय स्पिनर्स का अहम रोल रहा, खासकर कुलदीप यादव का जिन्होंने पारी में 5 विकेट अपने नाम किए.
इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेसकोथिक का कहना है कि उनकी टीम को सपाट पिच पर 218 से ज्यादा रन बनाने चाहिए थे. उन्होंने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की भी तारीफ की.

इंग्लैंड (IND vs ENG) को पांचवें टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक के बाद 218 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 30 ओवर में 1 विकेट पर 135 रन बना लिए थे. भारतीय टीम मेहमानों के पहली पारी से अब 83 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट बचे हैं. मार्कस ट्रेस्कोथिक (Marcus Trescothick) ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा ,‘निराशाजनक दिन. टॉस जीतने के बाद हमें इससे अधिक की उम्मीद थी. हम मैच में पीछे है और हमें इससे बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था. यहां गेंद को अधिक स्विंग और उछाल मिल रही थी. लंच तक हमारा प्रदर्शन ठीक था लेकिन कुलदीप ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उसने बहुत सी गेंद ऐसी डाली जो काफी समय से हमने नहीं देखी थी. पहले दिन इस पिच से उसे सबसे ज्यादा स्पिन मिली. उसे अच्छी गेंदबाजी का श्रेय दिया जाना चाहिए.’

गेंदबाजी एक्शन बदला… लय हासिल करने में 8 महीने लगे.. 17 विकेट लेकर कुलदीप यादव ने खोला सफलता का रात

यह इंग्लैंड का आत्मसमर्पण नहीं… दबाव में घुटने टेकना है, अपने ही खिलाड़ियों पर बरसा पूर्व स्पिनर

पांचवें टेस्ट में ओली रॉबिनसन के चोटिल होने के कारण मार्कस ट्रेस्कोथिक और सहयोगी स्टाफ के सदस्य पॉल कोलिंगवुड को स्थानापन्न खिलाड़ी बनाना पड़ा. ट्रेस्कोथिक ने हंसते हुए कहा ,‘मुझे यकीन है कि मैदान पर मेरी जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर पड़ी तो मैं लांग लेग पर खड़ा रहूंगा. कोली ( कोलिंगवुड) को ज्यादा उम्मीद है और वह मैदान पर जाना चाहता है.’ इंग्लैंड की फ्लॉप बैटिंग को पूर्व स्पिनर ग्रीन स्वान ने भी आड़े हाथों लिया है. स्वान का कहना है कि दबाव में भारतीय वर्ल्ड क्लास स्पिनर के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Kuldeep Yadav

Marcus Trescothick, Marcus Trescothick on Kuldeep yadav Bowkig, kuldeep yadav, kuldeep yadav five wicket haul, chinaman spinner kuldeep yadav, rohit sharma, rohit sharma six, suryakumar yadav, suryakumar yadav reaction rohit sharma six, rohit sharma pull shot, rohit sharma pull shot mark wood bowling, Yashasvi Jaiswal, Yashasvi Jaiswal 26 sixes, Yashasvi Jaiswal over takes sachin tendulkar, Yashasvi Jaiswal 26 sixes vs england test, Yashasvi Jaiswal news , Yashasvi Jaiswal 1000 runs , cheteshwar pujara , team india , indian cricket team , Yashasvi Jaiswal net worth , Yashasvi jaiswal life style, sunil gavaskar , Yashasvi Jaiswal news , Yashasvi Jaiswal double century, india vs england, ind vs eng test series, sunil gavaskar

Source link

Loading