2024-02-20 02:59:03
कैलाश कुमार/बोकारो. बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी ग्रुप सी लीग मैच में झारखंड के टीम ने त्रिपुरा को आठ रनों से पराजित करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.बोकारो क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय मुकाबले में पहले दिन त्रिपुरा ने टॉस जीते हुए पहली पारी में 137 रन जोड़े. वहीं, झारखंड टीम ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक चार विकेट खोकर 174 रन बनाए और 37 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड कि टीम ने कुल 321 रन जोड़े. वहीं दूसरी इनिंग में त्रिपुरा की टीम 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
इस मैच में झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट विकेट अपने नाम किया. वहीं, झारखंड के रजनदीप ने अपने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदो पर 90 रनों की पारी खेली. सी के नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट चार ग्रुप स्टेज में आयोजित की गई है. जिसमें, झारखंड ग्रुप सी स्टेज में 32 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है. वहीं त्रिपुरा 9 पॉइंट के साथ छठे स्थान पर है.
स्पिनर मनीषा ने चटकाए 7 विकेट
वहीं आयोजित इस मुकाबले में झारखंड टीम में शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, सत्य सेतु, रजनदीप सिंह, क्वानिन कुरैशी, हिमांशु द्विवेदी, साहिल राज, अरविंद कुमार, रॉबिन मिंज, जतिन कुमार , हर्ष राज, शमशाद अहमद,रौनक कुमार, मनीषी, अमित कुमार और ओम सिंह शामिल है.वहीं इस मुकाबले में आधिकारिक क्रिकेट ऑफिशल्स के अलावा बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ समिति के सदस्य ज्योति प्रकाश, संजय सिंह ,और राजेश रंजन उपस्थित है.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 08:29 IST
Bokaro News, Hindi Bokaro, News Today, Bokaro City News, Bokaro Local News, Bokaro Hindi News, Bokaro Latest News, Bokaro Samachar, Jharkhand News, Jharkhand News in Hindi, News in Hindi, बोकारो न्यूज, बोकारो समाचार हिंदी में, बोकारो न्यूज टुडे, बोकारो सिटी न्यूज, बोकारो लोकल न्यूज, बोकारो हिंदी समाचार, बोकारो ताजा खबर, बोकारो समाचार हिंदी में, समाचार झारखंड, समाचार झारखंड न्यूज,
Source link