2024-02-18 16:36:12
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा ने पिच को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया
भारत ने चौथे दिन ही राजकोट टेस्ट मैच में मारी बाजी
नई दिल्ली. कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को सपाट पिच पर इंग्लैंड पर 434 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद कहा कि भारतीय टीम किसी भी पिच पर मैच जीतने की काबिलियत रखती है. भारत ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य देकर इंग्लैंड को महज 122 रन पर समेटकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. तीसरे टेस्ट मैच में एक ओर जहां भारतीय टीम ने रनों का अंबार लगाया वहीं दूसरी ओर गेंदबाजों ने भी जमकर विकेट बटोरे. रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत के बाद मीडिया से कहा, ‘हमने इस तरह के विकेट पर पहले भी काफी मैच जीते हैं. टर्निंग पिच जहां गेंद टर्न लेती है, हमारी मजबूत बनी हुई हैं. इससे हमें संतुलन मिलता है. हमने कई वर्षों तक नतीजे दिये हैं और हम भविष्य में भी नतीजे हासिल करते रहेंगे. लेकिन हम कुछ निश्चित चीजों पर काबू नहीं रख सकते जैसे हम यह चर्चा नहीं करते कि हमें ‘रैंक टर्नर’ पिच चाहिए या नहीं. हम मैच से दो दिन पहले स्थल पर आते हैं और वैसे भी हम दो दिन में क्या ही कर सकते हैं? क्यूरेटर फैसला करते हैं और पिच तैयार करते हैं. हमारे पास किसी भी विकेट पर खेलने और मैच जीतने की ताकत है. हमने जब दक्षिण अफ्रीका में केपटाउट में मैच जीता था तो हर कोई जानता था कि वो कैसा विकेट था.’
IND vs ENG: रोहित शर्मा ने जीत का सेहरा इन खिलाड़ियों के सिर बांधा, 4 दिन में टेस्ट खत्म होने पर जताई हैरानी
IND vs ENG: सरफराज खान को खुला अगर छोड़ोगे तो… रोहित शर्मा बोले- वह रनों का भूखा है
‘पिछले तीन टेस्ट में अलग अलग तरह की चुनौतियां थीं’
रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम ने सभी परिस्थितियों से निकलने का तरीका ढूंढ लिया है जो पहले तीन टेस्ट में देखा जा सकता है. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘पिछले तीन टेस्ट में अलग अलग तरह की चुनौतियां थीं. पहले टेस्ट में हैदराबाद में गेंद स्पिन कर रही थी और पिच धीमी थी. विशाखापत्तनम में गेंद नीची रह रही थी. जैसे मैच आगे बढ़ा विकेट धीमा हो गया. यहां पहले दिन यह अच्छी रही. आज हमने देखा कि गेंद टर्न ले रही थी और यह धीमी थी. यह पिचों की प्रकृति में होता है, हमें भारत में इस तरह की पिचें मिलती हैं. लेकिन अगर हमें ‘रैंक टर्नर’ मिलती हैं तो हम उन पर भी खेलेंगे.’
‘जडेजा का यह होमग्राउंड था’
पहली पारी में शतक जड़ने वाले और 41 रन देकर पांच विकेट झटकने वाला स्पैल डालने वाले रविंद्र जडेजा (112 रन) के बारे में रोहित ने कहा, ‘हमने देखा है कि वह परिस्थितियों को बखूबी समझता है. यहां यह उसका गृहनगर है तो वह हालात को बेहतर ढंग से समझता था. पिछले कुछ वर्षों में उसने भारत में और विदेश में हमारे लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जुटाए हैं. वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और उसके बल्लेबाजी में आत्मविश्वास को देखते हुए हमने उसे पहली पारी में ऊपरी क्रम में भी भेजा था.’
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 22:06 IST
rohit sharma, rohit sharma praises sarfaraz khan, ind vs eng 3rd test, Sarfaraz Khan, sarfaraz khan debut, ben stokes, all rounder ben stokes, ravinder jadeja, ravindra jadeja fifer, r ashwin, ben duckett, shubman gill, mohammed siraj, rohit sharma, ind vs eng 3rd test, india biggest test win, Yashasvi Jaiswal, Yashasvi Jaiswal 12 sixes, musheer khan video call sarfaraz khan, Naushad Khan, suryakumar yadav, sky, suryakumar yadav to naushad khan, sarfaraz Khan father naushad khan, Sarfaraz Khan father name, naushad khan, Sarfaraz Khan reacts on son test debut, ravindra jadeja, ravindra jadeja apologizes from sarfaraz khan, sarfaraz khan run out controversy, ravindra jadeja reacts sarfaraz khan run out fiasco, rohit sharma, ravindra jadeja, all rounder ravindra jadeja, indian national cricket team, sarfaraz khan run out, rohit sharma angry on ravindra jadeja, india vs england 3rd test match, Sarfaraz Khan debut, Sarfaraz Khan test debut fifty, Sarfaraz Khan test debut vs england, Sarfaraz Khan maiden test fifty vs england, Sarfaraz Khan wife, Sarfaraz Khan wife name, Sarfaraz Khan wife Romana Zahoor, Romana Zahoor, ind vs eng, ind vs eng 3rd test, india vs england test series
Source link