2024-02-12 06:15:38
हाइलाइट्स
नमन और मुरुगन ने 46 रन की साझेदारी की
भारत का छठी बार चैंपियन बनने का सपना टूटा
नई दिल्ली. लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत का रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. इस दौरान नमन तिवारी और मुरुगन अभिषेक ने कुछ समय के लिए ही सही लेकिन गजब का जज्बा दिखाया. दोनों खिलाड़ियों के बीच बैटिंग के दौरान जो बातचीत हुई, वह स्टंप माइक में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
अंडर 19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 43.5 ओवर में 174 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से ओपनर आदर्श सिंह ने 47 रन बनाए जबकि मुरुगन अभिषेक (Murugan Abhishek) ने 42 रन की पारी खेली. नमन तिवारी (Naman Tiwari) 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुशीर खान ने 22 रन का योगदान दिया. मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी के बीच 46 रन की साझेदारी हुई.
IND vs ENG: सरफराज खान नहीं! 23 साल का भारतीय स्टार तीसरे टेस्ट में कर सकता है डेब्यू, 30 साल के खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?
U19 World Cup: 397 रन…, भारतीय कप्तान को फिर भी नहीं चुना गया ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, किसे दिया गया अवॉर्ड
Tiwari Saying to Murugan:
“Yaad rakha , haarenge par sekhh ke jayenge !!” pic.twitter.com/gn31SOakcu— (@StanMSD) February 11, 2024
‘गुरु, याद रखना…’
मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी ने कुछ अच्छे शॉट लगाए जरूर लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे. बैटिंग के दौरान नमन तिवारी साथी बल्लेबाज मुरुगन अश्विन से यह कहते हुए सुनाई दिए कि गुरु, याद रखना, हारेंगे पर सीख कर जांएगे.’ मतलब साफ है कि नमन इस दौरान अपने साथी खिलाड़ी की हौसला अफजाई कर रहे थे और वह इस मुश्किल परिस्थिति में निपटने को लेकर सीखना चाहते थे.
नमन तिवारी ने 2 विकेट चटकाए
अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत के कप्तान उदय सहारन पहले नंबर पर रहे. उदय ने 7 पारियों में 397 रन बनाए. हालांकि फाइनल में कप्तान का बल्ला खामोश रहा. गेंदबाजी की बात करें तो तपेसर राज लिम्बानी ने 3 विकेट चटकाए वहीं नमन तिवारी के खाते में 2 विकेट गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरजस सिंह ने हाफ सेंचुरी जड़ी जबकि ओलिवर पीक ने नाबाद 46 रन बनाए. ओपनर हैरी डिक्शन 42 रन बनाकर आउट हुए.
.
Tags: IND vs AUS, India under 19, India vs Australia, U-19 WC, Under 19 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 11:45 IST
Naman tiwari, murugan abhishek, naman tiwari viral video, Uday Saharan, Uday Saharan father sanjeev saharan, uday saharan father name, Sanjeev Saharan, Sanjeev saharan on world cup finale, musheer khan, Hugh Weibgen, india u19 vs aus u19 final, ind u19 vs aus u19 final, player of the tournament, u19 world cup player of the tournament, ind vs aus final u19 world cup 2024, tom straker, sachin dhas, harjas singh, Uday Pratap Saharan, saumy pandey, who is musheer khan, who is uday saharan, u19 captain uday saharan, musheer khan younger brother of sarfaraz khan, who is saumy pandey, Left-arm orthodox spinner Saumy Pandey, spinner Saumy Pandey, india u19, india u19 cricket team, australia u19 cricket team, ind u19 vs aus19 world cup final, ind19, australia u19, india u19 spinner saumy pandey, india reaches u19 world cup final, australia enter u19 world cup final, india u19 world cup final 2024, india ninth time u19 world cup final, u19 world cup, u19 world cup 2024, u19cwc, u19wc 2024, u19 world cup 2024, मुशीर खान, सौम्य पांडे, टॉम स्ट्रेकर, भारत अंडर 19, अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप, आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल , प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
Source link