2024-02-10 21:09:36
नई दिल्ली: सुशांत सिंह ने ‘क्राइम पैट्रोल’ के होस्ट के रूप में खूब नाम कमाया. उन्होंने अब भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की स्थिति पर चिंता जताते हुए इसकी तुलना पाकिस्तानी सीरियलों से करते हुए भारतीय शो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे टीवी इंडस्ट्री में बदलाव पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने भारत के टीवी सीरियलों के कॉन्टेंट और अन्याय के खिलाफ बोलने वाले शख्स के साथ होने वाले गलत बर्ताव पर भी अपनी चिंता जाहिर की.
एक्टर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं, ‘हमारा पड़ोसी देश, जिसे हम अपना दुश्मन बुलाते हैं, उनके कॉन्टेंट को देखिए और फिर अपने कॉन्टेंट को देखिए. हम ऐसे क्यों हैं? हम शिकायत करने वाले लोगों को परेशान क्यों करते हैं? क्या यह संदेश हम दुनिया को देना चाहते हैं? क्या वह ये कह रहे हैं कि हमारे खिलाफ आवाज मत उठाओ, हम बदलने वाले नहीं हैं. क्या ऐसा है. इसे झेलो या निकल जाओ.’
लोग सुशांत सिंह की बातों से सहमति जता रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@ipopdiaries)
सुशांत सिंह की बातों से सहमत हैं ज्यादातर लोग
सुशांत सिंह आगे कहते हैं, ‘अगर आवाज उठाओगे तो काम नहीं मिलेगा. क्या यह संदेश ब्रॉडकास्टर और प्रोड्यूसर दुनिया तक पहुंचा रहे हैं? यह सामंती सोच है. सवाल है कि क्या हम बदलाव नहीं लाना चाहते?’ एक्टर फिर डॉक्यूमेंट्री ‘लिविंग ऑन द एज: डिग्लैमराइजिंग बॉलीवुड’ का जिक्र करते हैं, जिसने 100 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. एक्टर बताते हैं कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हैरान कर दिया है, जिसमें दिखाया गया है कि बॉलीवुड में काम के लिए माहौल अच्छा नहीं है. सुशांत सिंह के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘वाकई, हमारे सीरियल बकवास हो चुके हैं, वही घिसी-पिटी स्टोरी को खींचते रहते हैं.’
सुशांत सिंह ने आवाज बुलंद करने का किया आह्वान
सुशांत सिंह के वीडियो पर दूसरा यूजर लिखता है, ‘पाकिस्तान के बारे में यही बात सही है. वे कम से कम अपनी महिलाओं से अंग प्रदर्शन तो नहीं करवाते. उनके सीरियल बहुत साधारण, खूबसूरत और तहजीब वाले होते हैं.’ एक्टर ने आगे कलाकारों की यूनियन का जिक्र किया. वे बोले, ‘हमारे एक्टर्स मानें या न मानें, हड़ताल के ऐलान पर शूटिंग बंद होती है या नहीं, संदेश साफ होना चाहिए. हमें कुछ दमदार यूनियन का समर्थन प्राप्त है. हमारी उपेक्षा न करें. हम अब अपनी आवाज को और दबा नहीं सकते. हम किसी भी हद तक जा सकते हैं. हम लड़ेंगे. हमें परेशान करने की कोशिश करेंगे, तो भी हम लडे़ंगे.’
.
Tags: Sushant Singh
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 02:39 IST
sushant Singh, sushant Singh on pakistani shows, sushant Singh tv serial, sushant Singh praises pakistani shows, sushant Singh praises pakistani content, sushant Singh slams indian producers, sushant Singh sought for justice, sushant Singh raised voice for change, sushant Singh crime patrol host sushant Singh, sushant Singh wife, sushant Singh age, sushant Singh web series, sushant Singh actor, bollywood news, entertainment news
Source link