2024-02-04 13:39:06
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज टॉप पर हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इन 5 गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा शिकार किए हैं जिनमें भारत का एक दिग्गज भी शामिल है. क्रिकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की भूमिका अहम होती है. एक ओर जहां बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होती है तो दूसरी ओर गेंदबाजों पर जल्दी जल्दी विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने का दारोमदार होता है. वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से खूब नाम कमाया और कई बार अपनी गेंदबाजी के बूते मैच को अकेले पलटा. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में भारत का एक दिग्गज स्पिनर भी शामिल है. इस गेंदबाज ने कई बार टीम इंडिया को अपनी स्पिन गेंदबाजी के बूते मैच जिताए हैं.
cricket rocords, most international wicket, Muttiah Muralitharan, Shane Warne, James Anderson, Anil Kumble, Glenn Mcgragth, 5 bowlers most wicket in international cricket, Who takes most international wicket, international wicket reocrds, wicket records in cricket, Muttiah Muralitharan 1347 international wickets, anil kumble 956 international wickets, shane warne 1001 wickets, james anderson total international wickets, मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन
Source link