2024-01-31 06:14:57
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan), विराट कोहली (Virat Kohli) को काफी मिस कर रहे हैं. वॉन ने कहा है कि रोहित शर्मा का समय अब खत्म हो गया है.
माइकल वॉन ने एक शो के दौरान बात करते हुए कहा,” भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी को काफी मिस कर रही है. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम कमजोर जरूर थी. लेकिन वह मैच नहीं हारी थी. रोहित शर्मा महान खिलाड़ी हैं. लेकिन लगता है कि उनका समय अब खत्म हो गया है.”
रणजी ट्रॉफी में नहीं दिखेगा टीम इंडिया के ओपनर बैटर का जलवा, करीबी ने कहा- संभावना काफी कम
2022 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का विकल्प चुना था. यह एक आश्चर्य की बात थी क्योंकि विराट को रेड बॉल क्रिकेट में में अविश्वसनीय सफलता मिली थी. कोहली अपने कार्यकाल के दौरान 31 में से केवल 2 घरेलू टेस्ट ही हारे हैं जबकि रोहित पहले ही 7 मैचों में 2 हार चुके हैं. 12 टेस्ट मैचों के बाद पहली बार भारत घरेलू मैदान पर लगातार 3 मैचों से एक भी मैच नहीं जीत पाया है.
भारत की अंडर19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह पक्की, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड कर रहे संघर्ष, पाकिस्तान…
अब देखना होगा कि दूसरे टेस्ट में कौन सी टीम बाजी मारती है. 5 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड ने पहले मुकाबले को जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि इंग्लैंड जीत का सिलसिला बरकरार रखती है या टीम इंडिया जीत के साथ वापसी करने में कामयाब होती है.
.
Tags: India Vs England, Michael vaughan, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 11:44 IST
michael vaughan, virat kohli, rohit sharma, virat kohli vs rohit sharma, virat kohli vs rohit sharma test record, virat kohli news, rohit sharma news, michael vaughan news, ind vs eng, team india, indian cricket team, India vs England 2nd test, india vs england 2nd test venue, India vs England 2nd test time, India vs England 2nd test playing xi, India vs England 2nd test news, India vs England 2nd test updates
Source link