ACC के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे सकते हैं जय शाह, ICC हो सकता है अगला प्लान

2024-01-30 11:48:41

नई दिल्ली. एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के  चेयरमैन जय शाह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वह बीसीसीआई के सचिव भी है. बताया जा रहा है कि शाह का अगला प्लान आईसीसी का चेयरमैन बनना है. इसके लिए वह एशियन क्रिकेट काउसिंल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे सकते हैं. मंगलवार 30 जनवरी को एससीसी की मीटिंग होनी है. जय शाह इसमें कई बड़े फैसले ले सकते हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि जय शाह एसीसी की मीटिंग में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उनका अगला लक्ष्य आईसीसी का चेयरमैन बनना हो सकता है. बता दें कि मीटिंग 2 दिन तक चलेगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस मीटिंग में जय शाह क्या बड़े फैसले लेते हैं. इस मीटिंग में एसीसी के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला होना है.

आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी की कुंडली में निकाला दोष, स्पेशल इनिंग खेलकर हुआ बाहर

साल 2021 में जय शाह (Jay Shah) एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बन गए थे. जय शाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह ली थी. बता दें कि ACC अध्यक्ष पद का चुनाव 2 साल में एक बार ही होता है, जय शाह अपने पद का एक साल पूरा कर चुके हैं. देखना होगा कि आगे क्या होता है.

सरफराज खान को टेस्ट टीम में मौका मिलने से भारतीय बल्लेबाज गदगद्, कहा- उत्सव की तैयारी करो…

ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी हो सकता है फैसला

मीटिंग में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला हो सकता है. इसके तहत टूर्नामेंट ब्रॉडकास्ट होता है. अंडर-23, अंडर-19 और वूमेंस एशिया कप के मैच भी दिखाए जाते हैं. अभी फिलहाल डिजनी प्लस हॉटस्टार के पास डिजिटल राइट्स हैं और स्टार के पास टीवी राइट्स हैं. इसके लिए कई बड़े ब्रॉडकास्टर्स को भी इनवाइट किया गया है.

Tags: ICC, Jay Shah

jay shah, acc, Asian Cricket Council, Asian Cricket Council news, jay shah news, icc, jay shah icc, hindi cricket news, cricket news

Source link

Loading