2024-01-28 12:44:06
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG 1st Test) पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लिश टीम ने भारत की दो दिन पर एक झटके में पानी फेर दिया. मेहमानों ने चौथे दिन ही रोहित शर्मा एंड कंपनी से जीत छीन ली. लेकिन चौथे दिन के अंत में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड टीम की सांसे अटका दी थी. लेकिन अंत में उन्होंने आक्रामक अंदाज अपनाया, जिसका नतीजा अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रोहित शर्मा सीरीज की पहली हार से खुश नहीं हैं. उन्होंने साफ किया कि वे चाहते थे कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इस गेम को लंबा खींचे और पांचवे दिन तक ले जाएं. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘यह बताना कठिन है कि गलती कहां हुई है. 190 रन की बढ़त मिलने के बाद हमें लगा कि हम काफी आगे हैं. ओली पोप ने शानदार बल्लेबाजी की, जो भारतीय परिस्थितियों में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से एक है. हमने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की, गेंदबाजों ने योजनाओं को वास्तव में अच्छी तरह से भुनाया. कुल मिलाकर, हम एक टीम के रूप में विफल रहे. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, मैं चाहता था कि वे (सिराज और बुमराह) खेल को पांचवें दिन तक ले जाएं. निचले क्रम ने वहां वास्तव में अच्छा संघर्ष किया. आपको काफी बहादुर होने की जरूरत है, जो हमने सोचा था लेकिन हम नहीं थे.
पुछल्ले बल्लेबाजों ने मेहमानों की अटकाई सांसे
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी नाजुक नजर आई. टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक बड़े-बडे़ बल्लेबाज फेल नजर आए. लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की सांसे अटका दी थी. पहले आर अश्विन और केएस भरत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली. इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी अपनी बैटिंग से इंग्लैंड की सांसे अटका दी. चौथे दिन के अंतिम ओवर में सिराज ने आक्रामक अंदाज दिखाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया था.
IND vs ENG: गिल फिर फेल.. जायसवाल का भी नहीं चला जादू, इंग्लैंड के डेब्यूटेंट ने चौथे दिन ही भारत से छीनी जीत
इंग्लैंड की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. इंग्लिश टीम की तरफ से डेब्यू करने वाले टॉम हार्टले भारत पर हावी नजर आए. उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट अपने नाम किए थे जबकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा से लेकर मोहम्मद सिराज तक कुल 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
.
Tags: India Vs England, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 18:14 IST
rohit sharma, rohit sharma statement, shubman gill, shumban gill batting, shubman gill stats, india vs englnad 1st test, ind vs eng 1st test result, ind vs eng 1st test report, england beat india in hyderabad, tom hartley, tom hartley 7 wicket haul, tom hartley test debut, ollie pope, ollie pope century, ollie pope stats, ind vs eng 1st test match result, yashasvi jaiswal, kl rahul, ravindra jadeja, r ashwin, cricket news hindi, cricket news, india vs england test series, team india, indian cricket team, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, भारत बनाम इंग्लैंड
Source link