900 करोड़ कमाने के बाद भी, झेलनी पड़ी लानत-मलामत, OTT रिलीज ने भी किया निराश

2024-01-26 21:17:00

नई दिल्ली: फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के हर एक सीन ने सुर्खियां बटोरी और दर्शकों के जेहन में ऐसे सवाल छोड़ गई, जिसकी गूंज संसद तक सुनाई दी. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर हिंसा और स्त्रियों के प्रति नफरत की मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगा. इन सबके बावूजद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने में कामयाब रही. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 550 करोड़, तो दुनियाभर के सिनेमाघरों से 900 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए. मेकर्स ने उत्साह में दर्शकों से वादा किया कि वे फिल्म को बिना किसी कट के ओटीटी पर रिलीज करेंगे, मगर यह नेटफ्लिक्स पर उन्हीं कट के साथ रिलीज हुई है, जैसी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

संदीप रेड्डी वांगा भारी आलोचना के बावजूद इसे लेकर उत्साहित थे. वे चाहते थे कि ‘एनिमल’ बिना किसी कट के ओटीटी पर रिलीज हो, ताकि दर्शक वह भी देख सकें, जिसे सेंसर बोर्ड ने निकाल दिया था. अब खबर आ रही है कि ओटीटी पर भी ‘एनिमल’ की अवधि उतनी ही है, जितनी सिनेमाघरों में रिलीज के वक्त थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में कोई अतिरिक्त सीन नहीं जोड़े गए हैं.

दर्शक उम्मीद लगाए थे कि वे ओटीटी पर ‘एनिमल’ बिना किसी कट के देखेंगे, मगर सेंसर बोर्ड के आदेश के आगे फिल्म मेकर्स को झुकना पड़ा. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही ‘एनिमल’ की अवधि 3 घंटे 24 मिनट दर्ज है, जो असल में 4 घंटे की बताई जाती है. सेंसर्ड बोर्ड ने फिल्म में कई बदलाव करने के बाद सर्टिफिकेट सौंपा था. इसमें रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर जैसे सितारे अहम रोल में हैं. फिल्म ने 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.

Tags: Bobby Deol, Ranbir kapoor

animal on netflix, animal OTT run time, animal OTT running time, animal run time, running time of animal, animal OTT Release, animal OTT Release date, animal OTT Release platform, animal OTT news, animal on ott, ranbir kapoor on ott, netflix, animal on netflix, ranbir kapoor, ranbir kapoor film,animal , animal in india, animal box office records, animal box office collection, animal collection, animal movie, animal movie download, ranbir animal , animal horoscope, animal ticket booking, animal movie ranbir

Source link

Loading