टीम इंडिया जीत के करीब, इंग्लैंड लॉयन्स पर पारी की हार का खतरा मंडराया

2024-01-27 02:04:18

अहमदाबाद. भारतीय टीम एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मुकाबले में बड़ी बढ़त लेकर पारी की जीत की तरफ बढ़ रही है तो वहीं इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए की टीम ने भी शिकंजा कस लिया है. बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने अपने करियर में 22वीं बार पारी के पांच विकेट लिए. इस प्रदर्शन के दम पर भारत ए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन जीत के करीब पहुंच गई.

इंग्लैंड लायंस ने 341 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में आठ विकेट पर 304 रन बनाए. उसे पारी की हार से बचने के लिये अभी भी 37 रन और बनाने हैं. विकेटकीपर ओली रॉबिनसन (नाबाद 84) और ब्राइडन कार्स (38) के बीच सातवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की मदद से लायंस ने मैच को चौथे दिन तक खींच दिया. एक समय उसके छह विकेट 156 रन पर गिर गए थे और पारी खत्म होती दिख रही थी.

तीसरे दिन के आकर्षण का केंद्र सौरभ रहे जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300 विकेट लेने के करीब है. उन्होंने 29 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने इससे पहले न्यूजीलैंड ए और बांग्लादेश ए के खिलाफ भी पांच पांच विकेट लिये हैं. यह उनकी बदकिस्मती है कि वह अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के समकालीन है जिसकी वजह से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे. बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 18 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिए.

पहली पारी में भारत का विशाल स्कोर

इंडिया ए की तरफ से पहली पारी में दो शतक देखने को मिले जिसके दम पर टीम ने 493 रन का स्कोर खड़ा किया. देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ शानदार शतक जमाया. देवदत्त 105 रन बनाकर आउट हुए जबकि सरफराज ने 160 बॉल पर 161 रन की तेज पारी खेली जिसमें 18 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

Tags: Sarfaraz Khan

Sarfaraz khan, Sarfaraz khan century, Saurabh Kumar, Ollie Robinson, india a vs england lions, Akash Deep

Source link

Loading