नीरज चोपड़ा के पदचिन्हों पर चल रहीं दीपिका, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

2024-01-26 13:09:18

नई दिल्ली. बनगांव हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित लगभग 5,000 निवासियों का एक शांत गांव है. इस इलाक़े से भाला फेंक पदकों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण एथलेटिक्स कोच इसे ‘हरियाणा का मिनी फिनलैंड’ कहते हैं. हालांकि , बनगांव के निवासियों के लिए, भाला फेंक प्रतियोगिताओं में नए रिकॉर्ड बनाना एक आदत जैसी बात हो गई है.

गुरुवार को 17 वर्षीय दीपिका की अपने रिकॉर्ड में सुधार करने की बारी थी. अपने चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दीपिका ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 56.79 मीटर की दूरी तक थ्रो करके स्वर्ण पदक जीतकर अपना पिछला मीट रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह 2022 से भारत सरकार की खेलो इंडिया स्कॉलरशिप योजना का भी हिस्सा रही हैं. मैदान पर होने पर, हरियाणा की लड़की भाला फेंक रिकॉर्ड तोड़ने से नहीं कतराती है, लेकिन एक बार इवेंट खत्म होने के बाद, दीपिका के हर सवाल का जवाब मुस्कुराहट और खिलखिलाहट के साथ होता है.

बताया कैसे करती हैं रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

दीपिका से पूछने पर की वह इतनी बार रिकॉर्ड कैसे बनाती हैं? वह हंसती हैं और सवाल को अपने कोच हनुमान सिंह की ओर टाल देती हैं. हनुमान कहते हैं, “वह बहुत कड़ी मेहनत कर रही है. उससे जो भी कहा जाता है वह करती है. यह अनुशासन ही है जिसने उसे एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने में मदद की है.”

जब हरियाणा महिलाओं के लिए मुक्केबाजी, कुश्ती, हॉकी जैसे कई तरह के खेलों में चैंपियन पैदा करता है तो भाला क्यों? इस पर हनुमान ने कहा, “बड़े होने के दौरान, दीपिका ने हर चीज की थोड़ी कोशिश की. फिर नीरज चोपड़ा पटल पर आये हुए और तब दीपिका ने भाला फेंक को करियर बनाने का फैसला किया. उसके सभी रिकॉर्डों को देखते हुए, उसने सही निर्णय लिया.”

कैसे हुई शुरुआत?

निकटतम सिंथेटिक ट्रैक हनुमान के गांव से लगभग 65 किमी दूर है, इसे देखते हुए हनुमान ने एक रिश्तेदार के स्वामित्व वाले एक रिक्त मुर्गी फार्म में अपनी अकादमी स्थापित की थी. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता हनुमान ने 2010 में अपने गांव में कोचिंग शुरू की और तब से कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी तैयार किए हैं.

उन्होंने याद किया कि वर्ष 2017 उनके कोचिंग करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जब उनकी प्रशिक्षु ज्योति ने जूनियर नेशनल में मीट रिकॉर्ड के साथ अंडर -20 में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि पूनम रानी ने सीनियर फेड कप, ओपन नेशनल और इंटर स्टेट में रजत पदक जीते थे। हनुमान ने टिप्पणी की, “बदलाव वहीं से शुरू हुआ. ये सभी बच्चे अपने कारनामों से प्रेरित थे और खुद को बड़े मंच पर साबित करना चाहते थे.”

बेहद साधारण माहौल में जीवन की शुरुआत करने वाली दीपिका के नाम अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दो अंडर-16 और पांच अंडर-18 रिकॉर्ड हैं. वह अब फरवरी में गुवाहाटी में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने जा रही हैं और उम्मीद है कि वह वहां भी अपनी चमक दिखायेंगी.

Tags: Neeraj Chopra

Neeraj chopra, Deepika Records, Deepika won gold in khelo india youth games, sports news hindi, sports news, नीरज चोपड़ा

Source link

Loading