रहाणे-पुजारा के लिए टीम इंडिया दरवाजे हुए बंद? रोहित ने बताई बड़ी वजह

2024-01-24 17:24:48

नई दिल्ली. भारतीय टीम 25 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज का आगाज करेगी. इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को मौका मिला है. लेकिन कुछ खिलाड़ी बाहर होने के चलते बड़ा मुद्दा साबित हुए, जिसमें अजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बड़े नाम हैं. दोनों खिलाड़ियों की वापसी लंबे समय से नहीं हुई है. अब सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इन सीनियर प्लेयर्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है, कि आखिर दोनों खिलाड़ियों की वापसी क्यों नहीं हो रही है.

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को मौका क्यों नहीं मिल रहा है? रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीनियर प्लेयर्स की चर्चा करते हुए कहा, ‘हमने सीनियर प्लेयर्स को लेकर विचार किया. लेकिन फिर युवा खिलाड़ियों को मौके आखिर कब मिलेंगे. सीनियर प्लेयर्स को बाहर करने का फैसला आसान नहीं है. उन्होंने काफी रन बनाए हैं, इतने मैच जिताए हैं और उनके पास खासा अनुभव भी है. ऐसे में उन्हें अनदेखा करना आसान नहीं होता. लेकिन आपको नए खिलाड़ियों को भी मौका देना है. मुझे लगता है कि युवा प्लेयर्स को मौका देना अहम है.’

विराट कोहली ने लिया ब्रेक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट से निजी कारणों के चलते ब्रेक लिया. कोहली के स्थान पर युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को मौका मिला है. पाटीदार ने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रन की पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाटीदार इस मिले मौके को किस तरह से भुनाने में कामयाब हो पाते हैं.

IND vs ENG: रोहित शर्मा का स्पिनर्स को लेकर ‘मास्टर प्लान’, दो गेंदबाजों में जंग, किसे मिलेगा मौका?

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Rohit sharma, Team india

Rohit Sharma, Rohit Sharma on Cheteshwar pujara and Ajinkya rahane, cheteshwar puajara, ajinkya rahane, rohit sharma statement, India vs england 1st test, Ind vs Eng Test Series, Team India, Indian cricket Team, Rajat Patidar, Virat Kohli, Virat Kohli Break, Cricke

Source link

Loading