2024-01-23 15:12:41
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने अवार्ड सेरेमनी (Award Ceremony) का आयोजन किया. इस समारोह में राजीव शुक्ला, रोजर बिन्नी और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी भी पहुंचे. पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और फारुख इंजीनियर को सीके नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (CK Nayudu Lifetime Achievement Award) दिया गया. वहीं शुभमन गिल को बेस्ट इंडियन क्रिकेटर ऑफ 2022-23 के अवॉर्ड से नवाजा गया.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को 2021–22 में बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू के लिए अवॉर्ड दिया गया. 2020-21 और 2021-22 के लिए स्मृति मांधना को बेस्ट इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर के रूप में चुना गया. उन्होंने 2 बार लगातार यह अवार्ड अपने नाम किया. वहीं दीप्ति शर्मा को 2019-20 और 2022-23 के लिए बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना गया.
ICC ने 2023 की बेस्ट T20 टीम का किया ऐलान, 4 भारतीय को दी जगह, रोहित-कोहली लिस्ट में नहीं
दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड (Dilip Sardesai Award)
2022-23 सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट: रविचंद्रन अश्विन
2022-23 सबसे ज्यादा टेस्ट रन: यशस्वी जयसवाल
2019-20 बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (मेंस): मयंक अग्रवाल
2020-21 बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (मेंस): अक्षर पटेल
2021-22 बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (मेंस): श्रेयस अय्यर
2022-23 बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (मेंस): यशस्वी जयसवाल
2019-20 बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (वूमेंस): दीप्ति शर्मा
2020-22 बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (वूमेंस): स्मृति मंधाना
2022-23 बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (वूमेंस): दीप्ति शर्मा
वर्ल्ड कप से पहले आग उगल रहा बाबर आजम का बल्ला, पिछली 6 पारियों में ठोकी चौथी फिफ्टी, जिताया मैच
पॉली उमरीगर अवॉर्ड (Polly Umrigar Award)
2019-20 बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (मेंस): मोहम्मद शमी
2020-21 बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (मेंस): रविचंद्रन अश्विन
2021-22 बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (मेंस): जसप्रीत बुमराह
2022-23 बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (मेंस): शुभमन गिल
.
Tags: BCCI, Shreyas iyer, Shubman gill, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 20:42 IST
Bcci awards List, Shubman gill, best cricketer of 2023, BCCI Award List, Team india, Yashashvi jaiswal, r ashwin, jasprit bumrah, smriti mandhana, deepti sharma, rav shastri, Farookh Engineer, hindi cricket news, बीसीसीआई अवॉर्ड्स, शुभमन गिल
Source link