2024-01-17 10:39:09
नई दिल्ली. युवराज सिंह को आज कौन नहीं जानता. भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह आईपीएल में भी मेंटोर की भूमिका निभाना चाहते थे लेकिन पूर्व गेंदबाज के कारण उन्हें यह मौका नहीं मिल पाया था. युवराज सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. युवराज का कहना है कि एक बार मैंने आशीष नेहरा से नौकरी मांगी थी. लेकिन उन्होंने मुझे मना कर दिया था.
युवराज सिंह ने पीटीआई से एक इंटरव्यू में कहा,” मेरे लिए क्या चीजें हैं ये मुझे देखना होगा. लेकिन मेरे लिए मेरी प्रॉयरिटी अभी मेरे बच्चे हैं. एक बार जब वह स्कूल जाना शुरू कर देंगे तो मुझे काफी समय मिलने लगेगा. मुझे युवा खिलाड़ियों के साथ काम करना काफी पसंद है. खास कर मेरे राज्य के लड़कों के साथ.”
शाहीन अफरीदी को कप्तानी से धोना पड़ सकता है हाथ, बाबर के साथी को मिल सकती है कमान
युवराज ने आगे कहा,” मैंने एक बार आशीष नेहरा से नौकरी मांगी थी. लेकिन उन्होंने मुझे मना कर दिया था. लेकिन इस समय मैं ऐसे ही ठीक हूं. आने वाले समय में मैं क्रिकेट को समय देना चाहूंगा. ताकि मैं कुछ युवा खिलाड़ियों को अच्छे से ट्रेन कर सकूं और उनके भविष्य के लिए कुछ अच्छा कर सकूं.”
सहवाग, रोहित की राह पर चले स्टीव स्मिथ, कहीं करियर पर ना पड़ जाए भारी, भारतीय दिग्गजों ने तो बनाया इतिहास
टीम इंडिया पिछले कुछ समय से आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट जीतने में असफल रही है. युवी का यह भी कहना है कि भविष्य में टीम इंडिया को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
.
Tags: Ashish nehra, Team india, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 16:09 IST
Yuvraj Singh, all rounder Yuvraj Singh, Ashish nehra, yuvraj singh asks ashish nehra for job, team india, ashish nehra stats, news india national cricket team, team india, Yuvraj Singh hints metor team india, Yuvraj Singh wants comeback team india as mentor, Yuvraj Singh team india
Source link