2024-01-17 10:57:59
मुंबई. भगवान राम केवल हिंदुओं के भगवान नहीं हैं, बल्कि भारत के सांस्कृतिक गौरव और समृद्ध विरासत के प्रतीक हैं. हर धर्म के लोगों ने भगवान राम को आदर्श और सम्मान की नजर से देखा है. हजारों सालों से कहानियों में भगवान राम का वास रहा है. बॉलीवुड फिल्मों में भी भगवान राम का चरित्र हजारों बार पर्दे पर उकेरा गया है.
जब भी भगवान राम का नाम आया तो लोगों का मन भक्ति भाव से भर गया. बॉलीवुड के 1 मुस्लिम राइटर ने भी भगवान राम पर ऐसा गाना लिखा जिसे सुनकर सिनेमाघरों में बैठे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. इतना ही नहीं इस गाने को 20 साल बाद भी कोई हिंदु राइटर पीछे नहीं कर पाया. ये गाना साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्वेदश’ (Swades) में फिल्माया गया था.
शाहरुख खान ने किया था लीड रोल
फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे. इस गाने के बोल थे ‘पल पल है भारी, विपदा है आई’ (Pal Pal hai bhari) और इस गाने को ‘जावेद अख्तर’ (Javed Akhtar) ने लिखा था. इस गाने को स्वेदश के डायरेक्टर आशुतोष गावरिकर (Ashutosh Gowariker) ने राम और सीता के संवाद पर फिल्माया था. इस गाने की ये लाइनें पढ़िये-
जब सीता से राम पूछता है- ‘राम को भूलो, ये देखो रावन आया है, फैली सारी सृषटी पर जिसकी छाया है, क्यों जपती हो राम-राम तुम?, क्यों लेती हो राम नाम तुम? राम-राम का रटन जो ये तुमने है लगाया, सीता, सीता तुमने राम में ऐसा क्या गुन पाया?’. इस गाने में फिर सीता जवाब देती हैं, -‘ गिन पायेगा उनके गुण कोई क्या, इतने शब्द ही कहाँ हैं, पहुंचेगा उस शिखर पे कौन भला, मेरे राम जी जहाँ हैं, जग में सबसे उत्तम हैं, मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, सबसे शक्तिशाली हैं, फिर भी रखते संयम है, पर उनके संयम की अब आने को है सीमा, रावण समय है माँग ले क्षमा.’
गाने की लाइनें सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
गाने की ये लाइनें सुनकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस गाने को लिखने के किस्से को भी जावेद अख्तर ने ‘साहित्य आजतक’ के प्रोग्राम में सुनाया था. जावेद अख्तर बताते हैं, ‘साल 2004 से पहले मेरे पास डायरेक्टर आशुतोष गावरिकर का फोन आया और उन्होंने मुझे भगवान राम की इस सिचुएशन पर गाना लिखने के लिए कहा. मैं काफी परेशान हो गया. मैंने सोचा पता नहीं कि मैं लिख पाउंगा. मैं अपने घर आया और रात में जल्दी सो गया. सुबह 5 बजे उठा और गाना लिखने बैठा. मैंने करीब 1.5 घंटे लिए और गाना तैयार हो गया. मैंने डायरेक्टर को ये गाना सुनाया और उन्होंने पसंद आया. फिर गाना फिल्म में आया और लोगों ने भी खूब पसंद किया.’
.
Tags: Javed akhtar, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 16:27 IST
javed akhtar, javed akhtar wrote song of swades pal pal hai bhari, muslim writer javed akhtar wrote song on ramayan in swades, javed akhtar write song on ramayan in swades which never gets old, javed akhtar song on lord ram still rules music industry, javed akhtar swades song, javed akhtar son on ramayan in swades became superhit, javed akhtar songs on ramayan, javed akhtar son, javed akhtar wife, javed akhtar movies, javed akhtar children, javed akhtar age, javed akhtar young, javed akhtar political party, javed akhtar father, javed akhtar swades movie songs, swades movie song on ramayan, swades movie budget and collection, swades movie song wrote by muslim writer javed akhtar, swades movie cast, swades movie song list, swades movie song lyrics, swades movie review, swades movie on ott, swades movie song pal pal hai bhari,
Source link