2024-01-13 11:18:57
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ लगातार चर्चा का हिस्सा बनी हुई है. हुमा की इस सीरीज पर सवाल उठाया जा रहा है. ‘महारानी’ की शूटिंग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर निशाना साधते हुए इसे शर्मनाक बताया है. नेता जी ने सवाल उठाए तो फिल्ममेकर हंसल मेहता ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
हुमा कुरैशी की सीरीज ‘महारानी’ पर सवाल उठाया जा रहा हैं. दरअसल, हुमा कुरैशी इस सीरीज को जम्मू-कश्मीर की विधानसभा परिसर में शूट किया गया था. अब यही बात सीरीज ‘महारानी’ के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शर्मनाक बताया को इस सवाल जवाब फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर दिया है.
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर उठाए थे सवाल
महारानी की शूटिंग को लेकर उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और फिल्मों की शूटिंग पर तंज कसा और सीरीज की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘लोकतंत्र की जननी’ का असली चेहरा, जहां एक वक्त पर कई अलग-अलग धर्मों के लोग और जम्मू-कश्मीर से चुने गए लोग किसी मामले पर कानून बनाते हैं, वहां अब एक्टर और एक्ट्रेस विधानसभा में ड्रामा कर रहे हैं. कितनी शर्म की बात है कि बीजेपी ने लोकतंत्र के सिम्बल को कितनी बुरी स्थिति में पहुंचा दिया है. इतना ही नहीं उन लोगों के पास एक नकली सीएम भी है जो उस ऑफिस से आता है, जहां मुझे 6 साल तक के लिए खास अधिकार मिले थे. कितनी बड़ी शर्म की बात है!!!’
हंसल मेहता ने किया री-ट्वीट.
डायरेक्टर हंसल मेहता का जवाब
नेता जी का ये ट्वीट देख डायरेक्टर हंसल मेहता गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने ट्वीट को रीट्वीट किया और जवाब करारे ढंग से दिया. उन्होंने लिखा- ‘इसमें शर्म की क्या बता है? ड्रामा बनाना लोकतंत्र या ‘लोकतंत्र की जननी’ का अपमान किस तरह से कर रहा है? फिल्म के सेट पर एक्टर्स और बैकग्राउंड एक्टर्स (जिन्हें आप एक्सट्रा कहते हैं) सभी इस देश के सिटीजन हैं और उनके पास गरिमा के साथ काम करने के सारे हक हैं और वह सभी सम्मान और समझ के हकदार हैं, खासतौर पर आप जैसे पढ़े-लिखे लोगों से. पूरी दुनिया के देशों में हमें शूटिंग के लिए पब्लिक प्लेस, सरकारी बिल्डिंग्स, काउंसिल हॉल जैसी जगहों को इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाती है. इस तरह के रवैये के चलते भारत को अनफ्रेंडली शूटिंग लोकेशन माना जाता है, इसलिए वह विदेशों में शूटिंग करना बेहतर समझते हैं.’
क्या है हुमा कुरैशी की सीरीज की कहानी?
आपको बता दें कि हुमा कुरैशी की सीरीज की कहानी चारा घोटला पर बेस्ड है. लालू यादव ने जब अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री के पद पर बैठाया था. उस मुद्दे को इस सीरीज के जरिए सभी के सामने पेश करने की कोशिश की गई है.
.
Tags: Entertainment news., Omar abdullah
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 16:48 IST
Hansal Mehta, Omar Abdullah, Maharani, Huma Qureshi, Hansal Mehta slams Omar Abdullah, Maharani web series, Hansal Mehta reacted after Omar Abdullah, Hansal Mehta reacted after Omar Abdullah slams Maharani shoot inside JK assembly, Hansal Mehta tweet
Source link