भारत की जीत से शुरुआत, शिवम दुबे के लिए यादगार बना कमबैक मैच

2024-01-11 16:39:36

हाइलाइट्स

भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है
टीम इंडिया की अफगानिस्तान पर टी20 में यह पांचवीं जीत है
शिवम दुबे ने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा

नई दिल्ली. भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान को हराकर सीरीज की शुरुआत जीत से की है. मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे. लेकिन बाद में मिडिल बल्लेबाजों शिवम दुबे और विकेटकीपर जितेश शर्मा की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की टी20 में अफगानिस्तान पर यह पांचवीं जीत है. मेहमान टीम अभी तक इस फॉर्मेट में भारत को नहीं हरा पाई है. शिवम दुबे ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया. रिंकू सिंह 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.

अफगानिस्तान की ओर से रखे गए 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND v AFG) ने 17.3 ओवर में 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट खो दिया. रोहित 2 गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल सके और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल (Shubman Gill) को 23 के निजी स्कोर मुजीब उर रहमान ने विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज के हाथों स्टंप आउट कराया.  इसके बाद तिलक वर्मा ने तेज पारी खेली लेकिन वह भी 26 रन बनाकर आउट हो गए. जितेश शर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए.

VIDEO: रोहित शर्मा- शुभमन गिल के बीच भारी ड्रामा, एक ही छोर पर पहुंचे दोनों बल्लेबाज, देनी पड़ी कुर्बानी

‘हूर की परी’ हैं बांग्लादेश के इन 5 क्रिकेटर्स की पत्नियां, यकीन मानिए खूबसूरती ऐसी की देखते ही हो जाएंगे लट्टू

भारतीय टीम ने 73 रन के कुल स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. शिवम दुबे और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने पारी को संभाला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े. शिवम दुबे और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट पर 44 रन की साझेदारी की. शिवम दुबे ने 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए. उन्होंने चौका जड़कर भारत को शानदार जीत दिलाई. रिंकू सिंह 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.

नबी ने खेली 43 रन की पारी
अनुभवी मोहम्मद नबी और युवा अजमतुल्लाह उमरजई के बीच 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी से अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 158 रन बनाए. भारत के पावरप्ले में दबदबे के बाद नबी (27 गेंद में 42 रन) और उमरजई (22 गेंद में 29 रन) ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी निभाकर अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने पीसीए स्टेडियम में शीतलहर के बीच 10 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 57 रन कर दिया था.

ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज (28 गेंद में 23 रन) और कप्तान इब्राहिम जदरान (22 गेंद में 25 रन) पावरप्ले में केवल चार बाउंड्री ही लगा सके.
मैच शुरू होने में कुछ मिनट का विलंब हुआ क्योंकि साइटस्क्रीन से चमचमाती नीली रोशनी से गुरबाज का ध्यान भंग हो रहा था.

Tags: IND vs AFG, India vs Afghanistan, Jitesh Sharma, Rohit sharma, Shivam Dube, Shubman gill

Rohit Sharma, shivam dube, jitesh sharma, tilak varma, axar patel, mukesh kumar, Shubman gill , india vs afghanistan t20 , ind vs afg 1st t20 , rohit sharma run out duck , rohit sharma run out duck after 14 montch t20 , ind vs afg , afg vs ind news , rohit sharma run out , rohit sharma batting, Rohit Sharma run out , Rohit Sharma come back , ind vs afg , Rohit Sharma return , run out Rohit Sharma , Rohit Sharma and shubman gill , india vs afghanistan , watch video rohit sharma out

Source link

Loading