2024-01-10 11:14:11
हाइलाइट्स
इमरान ताहिर ने युजवेंद्र चहल को किया सपोर्ट
कुलदीप यादव के लिए कही ये बात
नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी वनडे मैच लगभग एक साल पहले खेला था. वह लगभग 5 महीने से टी20 टीम से भी बाहर हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ हाल में चुनी गई टी20 सीरीज के लिए भी चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया. कलाई के इस स्पिनर का आगामी टी20 विश्व कप में खेलना मुश्किल है जो 5 महीने बाद वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर का कहना है कि चहल को टीम इंडिया से ड्रॉप नहीं किया गया है बल्कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की बेहतरीन फॉर्म की वजह से चहल को अभी और इंतजार करना होगा.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. चहल (Yuzvendra Chahal) साल 2022 में एशिया कप (Asia Cup) के बाद से टीम से अंदर बाहर होते रहे. उन्हें टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रलिया ले जाया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. पिछले साल भी चहल को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. उन्हें वनडे विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला.
IND vs AFG: 14 महीने बाद रोहित-विराट की वापसी, भारी शीतलहर के बावजूद मोहाली में टी20 का क्रेज, अहम होगी रिंकू सिंह की भूमिका
IND vs AFG Pitch Report: मोहाली में कौन करेगा राज, बल्लेबाज मचाएंगे धूम या गेंदबाजों की होगी चांदी, जानिए रिपोर्ट कार्ड
‘युजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक हैं’
इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘मुझे नहीं लगता कि युजी को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है. वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन कुलदीप जबर्दस्त फॉर्म में है और उसने रविंद्र जडेजा के साथ गेंदबाजी में अच्छा तालमेल बना लिया है. मेरा मानना है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से है और उसे अपनी बारी का इंतजार करना होगा. उसके प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ी के शानदार फॉर्म के कारण. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वह वापसी करेगा.’
‘कुलदीप और शम्सी को चुनूंगा’
इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 300 विकेट ले चुके इमरा ताहिर का मानना है कि अगर उन्हें दुनिया के दो शीर्ष कलाई के स्पिनरों को चुनना होगा तो वह कुलदीप और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को चुनेंगे. बकौल ताहिर,‘कुलदीप ने पिछले साल और उससे पहले भी जो उपलब्धियां हासिल की है, मैं बतौर स्पिनर उसकी तारीफ करता हूं. मैं कुलदीप और शम्सी को चुनूंगा.’
.
Tags: Imran tahir, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 16:44 IST
Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, imran tahir, imran tahir on yuzvendra chahal, Leg Spinner imran tahir, spinner Kuldeep Yadav, imran tahir of Yuzvendra Chahal, Yuzvendra Chahal dropped team india, Yuzvendra Chahal out of indian team, Yuzvendra Chahal t20 world cup, युजवेंद्र चहल
Source link