2024-01-09 05:01:19
शशिकांत ओझा/पलामू. पलामू जिले की रहने वाली प्रिया कुमारी ने नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 10 दिन की प्रैक्टिस की है. अंडर 17 गेम खेलते हुए प्रिया कुमारी ने 59 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम राशन किया. उनके साथ अंडर 17 एज ग्रुप से रिया कुमारी ने 49 किग्रा भार वर्ग में प्रथम और स्वाति ने अंडर 17 एज ग्रुप से 55 किग्रा भार वर्ग से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तीनों छात्राएं डी ए वी स्कूल डाल्टनगंज में पढ़ती हैं.
डी ए वी स्पोर्ट्स की ओर से 5 और 6 जनवरी को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सोनीपत, हरियाणा में दो दिवसीय नेशनल स्तर पर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इसमें देश भर के अलग अलग राज्य से खिलाड़ी पहुंचे थे, जिसमें राजस्थान आए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को हराते हुए पलामू की बेटियों ने परचम लहराया है.
वेट लिफ्टिंग कोच सुदेशना राय ने बताया कि खिलाड़ियों ने बस 10 दिन के प्रैक्टिस में मेडल लाया है. इसके लिए उन्हें कई टेक्निकल टिप्स दिए गए थे. यह पहली बार हुआ है कि यहां के खिलाड़ी नेशनल से मेडल लेकर आए हैं.आ.
10 दिन की प्रैक्टिस से जीता गोल्ड
प्रिया कुमारी ने कहा कि खेलने से पहले उन्होंने 10 दिन तक जिम जॉइन किया. दिन में दो घंटे प्रैक्टिस की. घरवालों ने मना किया कि तुम्हारा उतना वेट नहीं है कि वेट लिफ्टिंग कर पाओ, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. अब मैंने गोल्ड जीता है. मैं भविष्य में पढ़ाई के साथ खेल को भी आगे बढ़ाना चाहूंगी.
स्वाति कुमारी ने कहा कि मेरे पापा प्रोफेसर हैं. उनका कहना था कि खेल से ज्यादा पढ़ाई जरूरी है, लेकिन सुदेशना राय मैम का कहना था कि तुम लोग कर सकती हो. जिनसे मुझे प्रेरणा मिली और हमे भी लगा की हम कर सकते हैं. इसके बाद जिम जॉइन की. मुझे सिल्वर मेडल मिला और मैं बेहद खुश हूं. आगे भी ऐसे आयोजन में भाग लूंगी.
.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news, Sports news, Weightlifting
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 10:31 IST
10 दिन की प्रैक्टिस और जीत लिया गोल्ड, नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता, three girls win medal in national weight lifting championship, national weight lifting championship, Palamu news, news18 Hindi, news18 jharkhand, jharkhand news, update news, latest news, Palamu News in Hindi, Palamu News Today, Palamu City News, Palamu Local News, Palamu Hindi News, Palamu Latest News, Palamu Samachar, Jharkhand News, Jharkhand News in Hindi, News in Hindi, पलामू न्यूज, झारखंड न्यूज, अपडेट न्यूज, लेटेस्ट न्यूज, झारखंड अपडेट, न्यूज18, न्यूज18 हिंदी, न्यूज18 झारखंड,पलामू समाचार हिंदी में, न्यूज टुडे, पलामू सिटी न्यूज, पलामू स्थानीय समाचार, पलामू हिन्दी समाचार, पलामू ताजा खबर, पलामू समाचार, हिंदी में समाचार, झारखंड समाचार, झारखंड न्यूज
Source link