2024-01-08 17:53:40
नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच आय की असमानता का मुद्दा काफी वक्त से उठाया जा रहा है. इसमें वक्त के साथ सुधार हुए, पर स्थिति अभी भी आदर्श नहीं है. सहायक कलाकारों को आज भी उनकी मेहनत का वाजिब दाम नहीं मिल पाता है. अब मशहूर एक्टर मुस्ताक खान ने आय की असमानता का मुद्दा उठाया है. एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें ‘वेल्कम’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम फीस मिली थी.
मुश्ताक से जब ‘डिजिटल कमेंटरी’ पॉडकास्ट में फिल्म ‘वेल्कम’ में अक्षय कुमार और उनकी आय के अंतर के बारे में पूछा गया, तो वे बोले कि उनकी फीस अक्षय कुमार के स्टाफ की आय से भी कम हो सकती है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के उस ट्रेंड पर बात की, जिसमें बजट का अच्छा-खासा हिस्सा स्टार्स की पेमेंट में ही खर्च हो जाता है. एक्टर ने शूटिंग के दौरान यात्रा, रहने और खाने-पीने में भेदभाव पर भी बात की.
दर्शकों को ‘वेल्कम’ के तीसरे सीक्वल की रिलीज का इंतजार है.
बॉलीवुड में छोटे कलाकारों के साथ होता रहा है भेदभाव
मुश्ताक खान ने दुबई यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि जहां अक्षय कुमार का स्टाफ रुका था, उन्हें भी वहीं रुकवाया गया था. एक्टर बोले कि बड़े बैनर के साथ काम करने पर इस तरह की स्थिति का अक्सर सामना करना पड़ता है. उनके जैसे कलाकारों को अक्सर अपनी यात्रा और खाने-पीने के खर्चों को खुद उठाना पड़ता है.
मुश्ताक खान ने इंडस्ट्री में अच्छे बदलाव की ओर किया इशारा
एक्टर ने ‘स्त्री’ और ‘रेलवेमैन’ जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में आए सकारात्मक बदलाव का भी जिक्र किया, जिनमें फिल्म के सभी कलाकारों को बराबर का दर्जा देने की कोशिश हुई. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस समान फीस की मांग सालों से कर रही हैं. सितारों का समान काम के लिए बराबर आय होने का सुझाव वाजिब है. प्रियंका चोपड़ा ने कुछ वक्त पहले खुलासा किया कि ‘सिटाडल’ उनके करियर का पहला प्रोजेक्ट है, जिसमें उनकी फीस एक्टर के बराबर है.
.
Tags: Akshay kumar
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 23:23 IST
Welcome, actor Mushtaq Khan, Akshay Kumar, Mushtaq Khan on unequal pay, Mushtaq Khan on pay disparity, Welcome sequel, Priyanka Chopra, pay disparity in Bollywood, Mushtaq Khan, budget allocation, big budget films, bollywood news, enterainment news
Source link