2024-01-07 00:56:51
हाइलाइट्स
डेविड वॉर्नर ने अपने होमग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा
उस्मान ख्वाजा और वॉर्नर 6 साल की उम्र से एक दूसरे को जानते हैं
ख्वाजा की मां ने वॉर्नर को उनके आखिरी टेस्ट के बाद गले लगा लिया
नई दिल्ली. दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार डेविड वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वॉर्नर ने करियर का आखिर टेस्ट मैच अपने होमग्राउंड पर खेला जहां वह बचपन में खेलकर बड़े हुए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी पारी में शानदार अर्धशतक जमाया. बाएं हाथ के इस ओपनर को टेस्ट से यादगार विदाई देने को दर्शक ग्राउंड में पहुंच गए थे. वॉर्नर के फेयरवेल के मौके पर उनके लंगोटिया यार उस्मान ख्वाजा ने एक बड़ा खुलासा किया. ख्वाजा ने कहा कि वॉर्नर को उनकी मां शैतान कहकर बुलाती है. ख्वाजा और वॉर्नर 6 साल की उम्र से दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ क्रिकट खेलना शुरू किया. क्लब से लेकर नेशनल टीम तक दोनों साथ साथ खेले. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई साल तक टेस्ट में ओपनिंग की लेकिन अब यह जोड़ी टूट गई.
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 75 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. इस टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता. ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की. अपने फेयरवेल स्पीच में वॉर्नर इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि जहां पर टेस्ट क्रिकेट को उन्होंने छोड़ा है उससे वह खुश हैं. मैच के बाद उस्मान ख्वाजा की मां ने वॉर्नर को गले लगा लिया. इस मौके पर उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘ मेरी मां वॉर्नर को उस समय से जानती हैं जब से मैं उन्हें जानता हूं. मेरी मां उन्हें बहुत प्यार करती है. मेरी मां को यह बात पसंद थी कि वह शैतान थे जबकि उनके बेटे ऐसे नहीं थे कि उनके माता पिता के पास उन्हें भेज सकें.’
बदल गया चैनल, Star Sports पर नहीं आएगा भारत-अफगानिस्तान मैच, जानें कहां और कब देख सकते हैं IND v AFG LIVE मुकाबला
वॉर्नर को ख्वाजा की मां ने लगाया गले
उस्मान ख्वाजा की मां स्टेडियम में सिर्फ डेविड वॉर्नर की फैन के रूप में मौजूद नहीं रहीं बल्कि उन्होंने इस करिश्माई बल्लेबाज को हमेशा सपोर्ट किया है. ख्वाजा की मां ने वॉर्नर की पूरी जर्नी को देखा है. ख्वाजा की मां ने वॉर्नर को मुश्किल दिनों में भी पूरा सपोर्ट किया और वह इस लेफ्ट हैंड बैटर के साथ एक मजबूत पिलर की तरह खड़ी रहीं. वॉर्नर और ख्वाजा के बीच दोस्ती बेहद गहरी है. दोनों की फैमिली हर मोड़ पर दोनों खिलाड़ियों की साथ रही है.
‘मैं पहले से शांत हो गया हूं’
डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्हें यह बात अच्छी तरह पता है कि वह हर किसी के पसंदीदा नहीं रहे लेकिन उन्होंने कहा कि उनसे जितना हो सका उन्होंने अपना बेहतर प्रदर्शन किया. वॉर्नर ने कहा कि उनकी कोशिश टीम के लिए बेस्ट प्रदर्शन करने की रही है. वॉर्नर ने कहा, ‘ यदि मेरे पास फिर से यही समय होता और मुझे पता होता तो, मैं शायद थोड़ा धैर्य दिखाता. मैं जुनून के साथ खेल रहा था और मुझे लगता है कि अब मैं शांत हो गया हूं. वास्तव में मैं ऐसा ही हूं’ वॉर्नर ने बेशक टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया हो लेकिन वह टी20 क्रिकेट में चौके छक्के लगाते हुए दिखाई देंगे.
.
Tags: David warner, Usman khawaja
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 06:26 IST
david warner, david warner devil, david warner shaytan, david warner shaitan, usman khawaja, usman khawaja mum calls shaytan david warner, usman khawaja friend david warner, usman khawaja mum hugs david warner, shan masood, shan masood gifts signed pakistan jersry to david warner, david warner david warner fifty last match, david warner half centuries last test innings, david warner farewell test, aus beat pak sydney test, david warner guard of honor by pakistan, pakistan gives guard of honor david warner, australia clean sweep pak 3-0, marnus labuschagne, usman khawaja, david warner last test match, david warner 112th test match, david warner test retires, david warner test retirement, saim ayub, debutant saim ayub, aus vs pak 3rd test, aus vs pak test, pak s aus 3rd test, pat cummins, pat cummins 5 wicket haul, Aamer Jamal, pacer Aamer Jamal, Aamer Jamal scores 82, Aamer Jamal debut series, Aamer Jamal debut vs australia, Aamer Jamal batting, who is Aamer Jamal, pat cummins fifer, pat cummins wicket, aus vs pak 3rd test, mohammad rizwan, aga salman, Saim Ayub, Saim Ayub test debut, babar azam, aus vs pak, aus vs pak test, aus vs pak 3rd test, australia vs pakistan 3rd test, Saim Ayub test tebut vs australia, babar azam gives test capt saim ayub, Saim Ayub dismissed on zero, abdullah shafiq, josh hazelwood, mitchell starc, josh hazelwood, nathan lyon, डेविड वॉर्नर, डेविड वॉर्नर टेस्ट रिटायरमेंट
Source link