2024-01-06 17:25:20
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार इस साल खत्म करना चाहेगी. भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही. इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी चल रही है और अफगानिस्तान के खिलाफ टीम चयन को लेकर काफी माथा पच्ची भी की गई है. जानकारी के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी हो सकती है.
आईसीसी टी20 विश्व कप में उतरने से पहले भारत के पास सिर्फ के ही इंटरनेशनल सीरीज बची है. अफगानिस्तान के खिलाफ घर पर टीम इंडिया अगले हफ्ते 3 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए चयनकर्ताओं को टीम का चयन करना है. इसे लेकर अब तक काफी खबरें आ चुकी है. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा को 14 महीने के बाद फिर से कप्तानी दी जा सकती है. खबरें विराट कोहली को भी टीम में शामिल किए जाने पर काफी ज्यादा सुनने को मिली है.
कैसी हो सकती है संभावित टीम
आईसीसी टी20 विश्व कप में वैसे तो अभी 6 महीने का वक्त है लेकिन भारत के पास इससे पहले सिर्फ 3 मैच ही बचे हैं. ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओँ की नजर रहेगी. संभावित 15 खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम होने की पूरी उम्मीद है. यशस्वी जायसवाल बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर टीम में हो सकता हैं. नीचले क्रम में ईशान किशन इसका विकल्प हो सकते हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं जबकि मोहम्मद शमी के चुने जाने पर संशय है. प्रमुख स्पिनर में कुलदीप यादव एक मात्र नाम सामने आ रहा है. उनको ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जेडजा का साथ मिल सकता है.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय- संजू सैमसन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा।
.
Tags: Arshdeep Singh, India vs Afghanistan, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 22:55 IST
virat kohli, rohit sharma, india vs afghanistan, ind vs afg, virat kohli cricket, rohit sharma t20 criicket, t20 cricket, rohit sharma return, ajit agarkar, rahul dravid, रोहित शर्मा, विराट कोहली, भारत बनाम अफगानिस्तान, t20 world cup, t20 world cup 2024, icc t20 world cup 2024, yashasvi jaiswal, rinku singh, mohammed siraj, jasprit bumrah, arshdeep singh, mukesh kumar
Source link