जापान के हमले से बचकर भारत आई थीं एक्ट्रेस, 19 की उम्र में मिला था पहला ब्रेक

2023-12-29 21:44:25

नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जरिये न सिर्फ सवाल-जवाब करते हैं, बल्कि फिल्म और फिल्मी शख्सियतों के किस्से भी सुनाते हैं. उन्होंने हेलेन की जिंदगी से जुड़ा किस्सा सुनाया, जो एक मशहूर डांसर हैं और फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. उनका जन्म रंगून, बर्मा (जिसे अब म्यांमार के नाम से जाना जाता है) में हुआ था.

बर्मा पर जापानी कब्जे से बचने के लिए हेलेन का परिवार 1943 में डिब्रूगढ़ असम में आ गया था. हेलेन को 1958 में 19 साल की उम्र में बड़ा ब्रेक मिला था. तब उन्होंने फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ गाने पर परफॉर्म किया था. महान एक्टर शम्मी कपूर के साथ उन्होंने ‘जंगली’ में ‘सुकु सुकु’, ‘चाइना टाउन’ में ‘यम्मा यम्मा’ और ‘तीसरी मंजिल’ में ‘ओ हसीना जुल्फों वाली’ जैसे कई हिट डांस नंबर किए.

अमिताभ ने क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में रोल ओवर कंटेस्टेंट ललित कुमार का हॉट सीट पर स्वागत किया. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उनसे 25 लाख रुपये के लिए सवाल पूछा गया, ‘इनमें से कौन सी एक्ट्रेस म्यांमार में पैदा हुई थीं और बाद में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने परिवार के साथ भारत आ गई थी?’ दिए गए विकल्प थे – सुलोचना, सुरैया, नादिरा और हेलेन. सही उत्तर हेलेन था.

helen, helen news, helen life story, helen movies, salman khan stepmother, helen love story, amitabh bachchan on helen, kbc 15, helen name, helen daughter, helen meaning, helen young, helen age, helen husband, helen children, helen dance, helen biography, bollywood news, entertainment news

हेलेन को बॉलीवुड में पहला ब्रेक 19 साल की उम्र में मिला था. (फोटो साभार: Instagram@kissatv2)

जापान के हमले से बचने के लिए भारत में लिया शरण
ललित जवाब को लेकर निश्चित नहीं थे, इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया और 12,50,000 रुपए की प्राइस मनी ली. अमिताभ ने इसके बाद कहा, ‘हेलेन और उनका परिवार म्यांमार से आ गया था. उन्हें भारत आने के लिए नदियों, पहाड़ों और झाड़ियों से गुजरते हुए मीलों चलना पड़ा था. बर्मा पर जापानी कब्जे से बचने के लिए उन्हें 1943 में ऐसा करना पड़ा.’

हेलेन के साथ कई हिट फिल्मों में नजर आए थे बिग बी
बिग भी ने आगे बताया, ‘वह हमारी फिल्म इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन गईं. उनका डांस देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाएगा.’ हेलेन ने बिग बी के साथ ‘मोहब्बतें’, ‘डॉन’, ‘शोले’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘द ग्रेट गैम्बलर’ और ‘राम बलराम’ जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है. फिल्म ‘शोले’ में ‘महबूबा-महबूबा’ ट्रैक में उनका स्पेशल अपीयरेंस था. अमिताभ ने कहा, ‘मुझे उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला. वह एक दयालु महिला हैं. वह सबकी देखभाल करती हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अच्छा स्वास्थ्य मिले.’

Tags: Amitabh bachchan

helen, helen news, helen life story, helen movies, salman khan stepmother, helen love story, amitabh bachchan on helen, kbc 15, helen name, helen daughter, helen meaning, helen young, helen age, helen husband, helen children, helen dance, helen biography, bollywood news, entertainment news

Source link

Loading