2023-12-24 16:11:04
हाइलाइट्स
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मंगलवार से खेला जाएगा
2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा
टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे वहीं साउथ अफ्रीका की अगुआई बावुमा करेंगे
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी. बॉक्सिंग डे के मौके पर शुरू हो रहे सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में विकेट कीपिंग को लेकर आश्वत हैं. द्रविड़ के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के नए विकेटकीपर को कुछ नया करने का अवसर मिलेगा. टीम इंडिया में इस समय केएल राहुल और केएस भरत के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं.
‘मैं इसे रोमांचक चुनौती के रूप में देखता हूं’
केएस भरत (KS Bharat) का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी पक्ष कमजोर है. भारतीय टीम प्रबंधन के पास इशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में अन्य विकल्प था लेकिन उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए विश्राम का फैसला किया है. ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन के पास राहुल ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को पत्रकारों से कहा,‘मैं इसे रोमांचक चुनौती के रूप में देखता हूं. यह निश्चित तौर पर उनके पास कुछ अलग करने का मौका है. इशान के यहां नहीं होने से उन्हें यह मौका मिला है. हमारे पास चयन के लिए दो विकेटकीपर हैं और राहुल (KL Rahul) उनमें से एक है. हमने उनसे इस बारे में चर्चा की और वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं. वह इस भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित हैं.’
637 टी20, 12 हजार से ज्यादा रन… इंग्लैंड को T20 WC ट्रॉफी दिलाने में मदद करेगा विंडीज का ये धुरंधर, 1 ओवर में जड़ चुका है 6 छक्के
IND vs SA: टी20 और वनडे के बाद क्या टेस्ट में भी बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान, कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले, मुफ्त में यहां देखें लाइव
‘पिछले 5-6 महीनों में उन्होंने अच्छी तरह से तैयारी की है’
राहुल द्रविड़ इस बात को समझते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग की चुनौती पूरी तरह से भिन्न होती है लेकिन उनको पूरा विश्वास है कि राहुल अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे क्योंकि 50 ओवरों के प्रारूप में उन्होंने यह भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. द्रविड़ ने कहा,‘हम जानते हैं कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अक्सर विकेटकीपिंग नहीं की है लेकिन वह 50 ओवर की क्रिकेट में लगातार ऐसा करते रहे हैं. पिछले पांच-छह महीनों में उन्होंने अच्छी तरह से तैयारी की है. उन्होंने इस बीच काफी विकेटकीपिंग की है. यह उनके लिए नई और आकर्षक चुनौती होगी. मुझे लगता है कि यहां गेंद अधिक स्पिन नहीं होगी जिससे उनका काम थोड़ा आसान हो जाएगा.’
भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका (IND vs SA) में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से पहुंची है. अभी तक टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.
.
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, Ks bharat, Rahul Dravid
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 21:41 IST
kl rahul, ks bharat, wicket keeper kl rahul, wicket keeper ks bharat, rahul dravid, head coach rahul dravid, ind vs sa 1st test, ind vs sa boxing day test, ind vs sa test series, india vs South africa pitch report, ind vs sa super sport park centurian pitch report, ind vs sa pitch updates, ind vs sa head to head, india vs sa weather updates, ind vs sa 1st test weather foreacast, ind vs sa boxing day test pitch report card, ind vs sa boxing Day Test, india vs south africa, ind vs sa test series, indias predicted playing xi vs south africa 1st test, india vs south africa test series, team india probable xi vs sa 1st test, india possible xi vs south africa 1st test, india vs sa test series 2023, rohit sharma, virat kohli, team india vs south africa 1st test predicted xi, shubman gill, shreyas iyer, kl rahul, jasprit bumrah, mohammed siraj, mukesh kumar, yashasvi jaiswal, r ashwin, ind vs sa test schedule, india vs sa test venue, ind vs sa test time, ind vs sa pitch, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, रोहित शर्मा, इंडिया वर्से साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट, शुभमन गिल, सुपर स्पोर्ट पार्क की पिच रिपोर्ट कार्ड, विराट कोहली
Source link