'बिकने का यकीन था..', 163 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए लेकिन अनसोल्‍ड रहा बैटर

2023-12-21 13:41:17

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के लिए मंगलवार को हुए ऑक्‍शन में इंग्‍लैंड के फिल साल्‍ट उन प्‍लेयर्स में शामिल रहे जो ‘अनसोल्‍ड’ रहे. साल्‍ट इससे निराश हैं.उन्‍होंने कहा कि पिछले सीजन में अच्‍छे प्रदर्शन के बाद मुझे चुने जाने का विश्‍वास था लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं.साल्‍ट के अलावा स्टीव स्मिथ,जोस हेजलवुड, कुलदीप यादव, पृथ्‍वी शॉ, रासी वान डेर दुसान, जेसन होल्‍डर और टिम साउदी जैसे प्‍लेयर में भी मंगलवार के ऑक्‍शन में फ्रेंचाइजियों ने रुचि नहीं दिखाई.

01

ap

आईपीएल ऑक्‍शन में नहीं चुने जाने केा इंग्‍लैंड के बैटर साल्‍ट ने भ्रमित करने वाला बताया है.पिछले सीजन में साल्‍ट, दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC)की ओर से खेले थे और 9 मैचों में 27.25 के औसत और 163.91 के स्‍ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे. पिछले सीजन में 9वें स्‍थान पर रही DC दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने साल्‍ट सहित अपने ज्‍यादा प्‍लेयर्स को रिलीज कर दिया था.(AP)

02

Phil Salt/Instagram

साल्‍ट ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी थी. उन्‍होंने कहा, ‘मुझे चुने जाने की उम्‍मीद लगाए था. पिछले साल वहां खेला और अच्‍छा प्रदर्शन किया था लेकिन ऐसी चीजें होती रहती है.यह किसी ऑक्‍शन की लॉटरी का हिस्सा है, ड्राफ्ट प्रोसेस में भी ऐसा होता है. हमारे ड्रेसिंग रूम (इंग्‍लैंड टीम के) में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेहतरीन क्रिसमस (ऑक्‍शन में चुने जाने के कारण) होगा. मैं उनके लिए खुश हूं.’Phil Salt/Instagram

03

Phil Salt/Instagram

साल्‍ट ने कहा, ‘मैं थोड़ा भ्रमित हैं लेकिन ऐसा होता है.आईपीएल की लिस्‍ट में कोई भी बुरा क्रिकेटर नहीं है.’वैसे साल्‍ट के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनके अनसोल्‍ड रहने पर फैंस हैरान हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पिछले दो मैचों में उन्‍होंने शतकीय पारी खेली हैं.Phil Salt/Instagram

04

Phil Salt/Instagram

आईपीएल ऑक्‍शन को लेकर साल्‍ट थोड़े नर्वस थे इसलिए वे जानबूझकर देर तक सोए थे ताकि जितना संभव हो सके, तनाव से दूर रह सकते. उनके एजेंट ने टेक्‍सट मैसेज के जरिये उन्‍हें ऑक्‍शन के बारे में अपडेट दे रहे थे.Phil Salt/Instagram

05

.Phil Salt/Instagram

साल्‍ट ने हाल ही में टी20I में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ लगातार दो शतक जड़े हैं. सेंट जॉर्ज में 16 दिसंबर के मैच में जहां उन्‍होंने 56 गेंदों पर चार चौकों और 9 छक्‍कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए थे, वहीं ऑक्‍शन के दिन 19 दिसंबर को ही 57 गेंदों पर सात चौकों और 10 छक्‍कों की मदद से 119 रन बनाए थे.Phil Salt/Instagram

06

Phil Salt/Instagram

27 साल के साल्‍ट ने अब तक 20 टी20I में 35.35 के औसत और 165.5.6 के स्‍ट्राइक रेट से 601 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और दो ही अर्धशतक हैं.टी20I में वे अब तक 54 चौके और 32 छक्‍के जड़ चुके हैं.बेहतरीन हिटर माने जाने वाले साल्‍ट ने ओवरआल 215 टी20 मैच खेले हैं और 26.41 के औसत और 152.90 के स्‍ट्राइक रेट से 5098 रन बनाए हैं.Phil Salt/Instagram

अगली गैलरी

अगली गैलरी

IPL 2024 Auction, IPL Auction, Phil Salt, England, Delhi Capitals, आईपीएल 2024, आईपीएल नीलामी,फिल साल्‍ट

Source link

Loading