2024-08-04 07:42:25
नई दिल्ली. भारत के लिए अब पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जो तीन मेडल भारत ने जीते हैं वो सभी इसी इवेंट में आए हैं. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स में कांस्य पदक जीता. इसके बाद मिक्स्ड में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर देश को एक और कांस्य पदक दिलाया. 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन में स्वप्निल कुसाले ने भी कांस्य पदक जीता. मेंस 25 मीटर रैपिड फायर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में अनिस भानवाला और विजयवीर सिधू उतरे हैं.
मेंस 25 मीटर रैपिड फायर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन
मेंस 25 मीटर रैपिड फायर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में विजयवीर सिधू के पहले स्टेज का मुकाबला पूरा हो चुका है. कुल 293 का स्कोर करते हुए विजयवीर तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने तीन सीरीज में 98, 98 और 97 अंक हासिल किए.
महिला स्कीट क्वालिफिकेशन
महिला स्कीट क्वालिफिकेशन महेश्वरी चौहान ने शुरुआती 4 सीरीज के बाद 5वां स्थान हासिल किया हुआ है. इसी इवेंट में उतरी रेजा ढिल्लों तीन सीरीज के बाद 25वें स्थान पर हैं. महेश्वरी चौहान ने 24, 25, 24 और 24 का निशाना लगाते हुए 96 अंक हासिल किए हैं.
भारत को पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन भी पदक की उम्मीद है. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे जबकि हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ खेलने उतरेगी. इन सबसे पहले निशानेबाजी के क्वालीफिकेशन पुरुष और महिला खिलाड़ियों पर नजर होगी. मेंस 25 मीटर रैपिड फायर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में अनिस भानवाला और विजयवीर सिधू उतरे हैं. महिला स्कीट क्वालिफिकेशन रेजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान अपनी दावेदारी पेश करेंगी.
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 13:12 IST
Paris Olympics 2024, Shooting Live update, Vijayveer Sidhu, Anish Bhanwala, Raiza Dhillon, Maheshwari Chauhan
Source link