2024-08-07 19:01:27
नई दिल्ली. भारत के क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad Death) का निधन हो गया है. 71 साल के गायकवाड़ लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. अंशुमन गायकवाड़ की हालत देख विश्व विजेता कप्तान कपिल देव मदद के लिए आगे आए थे. उन्होंने दूसरों से भी मदद की अपील की थी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. उनका इलाज इंग्लैंड के अस्पताल में चल रहा था.
अंशुमन गायकवाड़ ने भारत के लिए 1974 में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. 1970 के दशक में गायकवाड़ और गावस्कर (सुनील) की जोड़ी हिट थी. गायकवाड़ ने अपने टेस्ट करियर में 1985 रन बनाए. उन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन की बेहतरीन पारी खेली, जो उनका सर्वोच्च स्कोर भी रहा. अंशुमन गायकवाड़ 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे.
वर्ल्ड कप में किया वनडे डेब्यू
अंशुमन गायकवाड़ ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू 1975 के वर्ल्ड कप में किया था. भारत और इंग्लैंड के जिस मैच को सुनील गावस्कर के धीमी बैटिंग के लिए याद किया जाता है, वह अंशुमन का डेब्यू मैच था. अंशुमन ने उस मैच में 46 गेंद पर 22 रन बनाए थे. सुनील गावस्कर उस मैच में 174 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
1970 के दशक के ‘द ग्रेट वॉल’
आज भले ही क्रिकेटप्रेमी राहुल द्रविड़ को वॉल के रूप में जानते हों लेकिन 1970 के दशक में अंशुमन को ही द ग्रेट वॉल कहा जाता था. वे अपनी डिफेंसिस बैटिंग से विरोधी बॉलिंग अटैक को कुंद करने में माहिर थे.
दो साल रहे टीम इंडिया के कोच
अंशुमन गायकवाड़ करीब दो साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रहे. भारतीय टीम ने उनके कोच रहते ही 1998 में शारजाह में त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. अंशुमन उस टीम इंडिया के भी कोच थे, जो 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही थी. सौरव गांगुली इस टीम के कप्तान थे.
Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Indian Cricketer, Kapil dev, Team india
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 24:31 IST
Anshuman Gaekwad, Anshuman Gaekwad Death, Anshuman Gaekwad Passes Away, Anshuman Gaekwad news, अंशुमन गायकवाड़, अंशुमान गायकवाड़, Anshuman Gaekwad age, Indian Cricketer, Team India Coach, Team India Former Coach, Cricket News, Sad News for Indian Cricket, Indian Team, Team India, Indian Cricket Team, Anshuman Gaekwad Died, Anshuman Gaekwad records, Kapil Dev, BCCI,
Source link