अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे रोहित-विराट, नायर की देखरेख में करेंगे प्रैक्टिस

2024-07-29 11:12:53

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) सहित अन्य खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से शुरू होने वाली तीन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की सीरीज से पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे. रोहित, कोहली और पहली बार टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा सहित वनडे टीम में शामिल खिलाड़ी रविवार को श्रीलंका पहुंच गए हैं. वह सीरीज की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस करेंगे.

सूर्यकुमार यादव की अगवाई में भारतीय टी20 टीम पल्लेकल में मंगलवार को अंतिम मैच खेलेगी. इसके बाद वनडे टीम में शामिल खिलाड़ी रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित, कोहली और कुलदीप यादव टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे.

IND vs SL: श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, क्या गिल को मिलेगा मौका? जानें कब खेला जाएगा तीसरा टी20

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर भी नेशनल टीम में वापसी करेंगे. उन्होंने भारत की तरफ से लिमिटेड ओवरों का अंतिम मैच पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.वनडे टीम में शामिल यह सभी खिलाड़ी सहायक कोच अभिषेक नायर की देखरेख में कोलंबो में अभ्यास करेंगे. श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला मैच दो अगस्त, दूसरा चार अगस्त और तीसरा मैच सात अगस्त को खेला जाएगा.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Tags: India vs Srilanka, Rohit sharma, Team india

Rohit Sharma , Rohit Sharma reaches sri lanka, rohit sharma news, rohit sharma news, rohit sharma virat kohli, virat kohli news, india vs srilanka, ind vs sl, hindi news, cricket news, Rohit Sharma captain , Rohi Sharma is back , Shreyas iyer , india vs sri lanka , ind vs sl

Source link

Loading