मनू भाकर ने एक और मेडल की तरफ बढ़ाया कदम, मिक्स्ड टीम इवेंट फाइनल में पहुंची

2024-07-29 08:20:48

नई दिल्ली. भारत के लिए पहला ओलंपिक मेडल जीतने के बाद निशानेबाज मनू भाकर ने एक और मेडल की तरफ कदम बढ़ाया है. उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा. सोमवार को मिक्स्ड टीम इवेंट में उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान हासिल किया. भारत की इस जोड़ी ने फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली और भारत के मेडल की उम्मीदों के बढ़ाया.

मनु ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और ओलंपिक पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी, भारत को उन्होंने ओलंपिक की निशानेबाजी रेंज पर 12 साल बाद पदक दिलाया था. मनु और सरबजोत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक के दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया से होगा.

पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनू भाकर ने लगातार तीसरे दिन अपना शानदार खेल जारी रखा. सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट के क्वालीफायर में उतरी मनू ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को फाइनल में पहुंचाया. कुल 580 अंक हासिल करते हुए इस जोड़ी ने टॉप 4 में जगह बनाए रखते हुए फाइनल का क्वालिफिकेशन हासिल किया. मनू भाकर ने 98, 98 का स्कोर किया जबकि सरबजोत ने 95 और 97 का सकोर किया. मनू का कुल स्कोर 291 रहा तो सरबजोत ने 289 स्कोर किया.

FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 13:50 IST

Paris Olympic 2024, Manu bhaker, Sarabjot singh, 10 meter air pistol final

Source link

Loading