Women's Asia Cup final: भारत ने श्रीलंका को दिया कठिन लक्ष्य, मंधाना की फिफ्टी

2024-07-28 09:16:22

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने वुमंस एशिया कप का फाइनल जीतने के लिए श्रीलंका को मुश्किल लक्ष्य दिया है. वुमंस टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 165 रन बनाए. ओपनर स्मृति मंधाना ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 47 गेंद में 60 रन की पारी खेली.

फाइनल में भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाने वाली स्मृति मंधाना ने ने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की. शेफाली के आउट होने के बाद भारत ने कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए. लेकिन ऋचा घोष (30)  और जेमिमाह रोड्रिक्स (29) ने आखिर में अच्छी पारियां खेलकर भारत को 165 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को फाइनल मुकाबले में टॉस जीताा. उन्होंने कहा कि इस पिच पर दो मैच हो चुके हैं. इसलिए वह पहले बैटिंग करना पसंद करेंगी. श्रीलंका की कप्तान चमारी अतापट्टू ने कहा कि अगर वे टॉस जीततींं तो पहले बॉलिंग करना पसंद करतीं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. उसकी निगाहें अब आठवीं ट्रॉफी पर है. जहां तक भारत और श्रीलंका के फाइनल का सवाल है तो इससे पहले भी 5 बार एशिया कप के खिताबी मुकाबले में टकरा चुकी हैं. पांचों बार भारत ही जीता है.

जेमिमाह रोड्रिगेज का यह 100वां टी20 मैच है. रोड्रिगेज इस मुकाबले को जीतकर इसे यादगार बनाना चाहेंगी. जहां तक रिकॉर्डबुक की बात है तो स्मृति मंधाना को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3500 रन पूरे करने के लिए 67 रन की जरूरत है.

भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.

श्रीलंका की महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): विशमी गुणरत्ने, चमारी अतापट्ट (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसांसला.

Tags: India Vs Sri lanka, Indian Women’s Cricket Team, Indian Womens Cricket, Womens Cricket

Women's Asia Cup final, India vs Sri Lanka, India Women's Team, IND vs SL Score, Women's Cricket, Team India, Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana, Shafali Verma, Renuka Singh, Cricket News, महिला एशिया कप, एशिया कप फाइनल, Sri Lanka Team, Sri Lanka Cricket, IND vs SL T20 Series, India vs Sri Lanka ODI Series, Indian Cricket Team, Asia Cup final, Suryakumar yadav,

Source link

Loading