2024-07-27 14:13:21
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का इंतजार हर किसी को था. टीम इंडिया नए कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली बार खेलने उतरी है. पहले टी20 मैच के प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर संजू सैमसन को जगह नहीं मिली. जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने फिफ्टी ठोकते हुए टीम को जीत दिलाई थी. इस प्रदर्शन के बाद भी उनको ऋषभ पंत के लिए जगह बनाना पड़ा.
टीम इंडिया श्रीलंका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ कर रही है. शनिवार को दोनों टीमें सीरीज के पहले मुकाबले में उतरी तो नजर प्लेइंग इलेवन पर थी. मैच से पहले संजू सैमसन को लेकर चर्चा की जा रही थी. क्या उनको मैच खेलने मिलेगा या बाहर बैठना पड़ेगा. टॉस होने के साथ ही सारे सवालों का जवाब मिल गया. ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई और संजू सैमसन बाहर हो गए.
Toss and Playing XI #TeamIndia will bat first against Sri Lanka in the first T20I
Follow the Match ▶️ https://t.co/Ccm4ubmoxL#SLvIND pic.twitter.com/sUYeVyzZsE
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
Sanju samson, Rishabh pant, India vs Sri Lanka, ind vs SL, playing xi for india, gautam gambhir
Source link