IPL में बढ़ सकती है खिलाड़ियों की सैलरी, रिटेंशन का भी बदलेगा नियम?

2024-07-25 09:26:47

नई दिल्ली. हाल में हर टीम की फ्रेंचाईजियों (IPL Franchise) ने आईपीएल के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मीटिंग में सैलरी इंक्रीमेंट, मेगा ऑक्शन और आरटीएम जैसे मुद्दों पर बात हुई. इनमें से एक खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने पर भी बात हुई. कई फ्रेंचाईजियों ने अपने सुझाव में खिलाड़ी की सैलरी बढ़ाने को लेकर बात कही है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीज़न के लिए खिलाड़ियों की सैलरी कैप को बढ़ाकर 130-140 करोड़ किया जा सकता है. साल 2022 की मेगा ऑक्शन के लिए सैलरी कैप 90 करोड़ रुपये थी. जिसे अगले सीज़न से पहले बढ़ाया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कई फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई और आईपीएल के सीईओ हेमंग अमीन को दिए अपने सुझावों में से एक में खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने की मांग की है.

फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया, “मौजूदा नियम के तहत किसी खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने के बाद फ्रेंचाइजी द्वारा उनका वेतन नहीं बढ़ाया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर समझे तो मान लीजिए कि किसी खिलाड़ी को 30 लाख रुपये में खरीदा गया है और उसका आईपीएल प्रदर्शन शानदार रहा है तो फ्रेंचाइजी के पास उसे अगले साल के लिए 3 करोड़ रुपए तक का कॉन्ट्रैक्ट देने का अधिकार होना चाहिए.”

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कुछ टीमें चाहती हैं कि उन्हें 3 या 4 प्लेयर ही नहीं. बल्कि कुल 8 प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति दी जानी चाहिए. साल 2022 के ऑक्शन में हर टीम के पास 4 खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति थी. अब ऑक्शन में क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा. देखना होगा कि आईपीएल के अधिकारी किन किन बातों पर अमल करते हैं.

FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 14:56 IST

ipl, indian premier league, ipl 2024, indian premier league, ipl 2024, ipl salary increase, indian premier league updates, ipl retention rules, 4 players to 8 players, bcci, cricket news, hindi cricket news

Source link

Loading