2024-07-23 16:29:32
नई दिल्ली. भारत की धमाकेदार जीत ने महिला एशिया कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट थमा दिया है. भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को नेपाल को 82 रन से करारी शिकस्त दी. नेपाल के हारते ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल खेलना भी तय हो गया. भारत एक मैच पहले ही टॉप-4 में अपनी जगह बना चुका था. सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई को खेले जाएंगे.
भारत की नेपाल पर जीत की नींव ओपनर शेफाली वर्मा और डी हेमलता ने रखी. शेफाली और हेमलता ने 14 ओवर में 122 रन की बेहतरीन साझेदारी की. यह साझेदारी हेमलता (47) के आउट होने से टूटी. उन्होंने 42 गेंद पर 47 रन बनाए. हेमलता इस मैच में स्मृति मंधाना की जगह ओपनिंग करने उतरीं, जो इस मैच में कप्तानी कर रही हैं. इस मैच में हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकार को रेस्ट दिया गया था.
भारत-श्रीलंका सीरीज से पहले ऑलराउंडर ने की सगाई, फिल्मी स्टाइल में किया प्रपोज, कुलदीप ने दी बधाई
डी. हेमलता भले ही अर्धशतक चूक गई हों, लेकिन शेफाली वर्मा ने 50 रन का आंकड़ा पार करने में कोई गलती नहीं की. वे जिस अंदाज से खेल रही थीं, उससे लग रहा था कि शतक बनाएंगी. शतक के करीब पहुंचते ही उनसे एक गलती हो गई. शेफाली 16वें ओवर में सीता राणा मागर की गेंद को आगे निकलकर मारने की कोशिश में स्टंप आउट हो गईं. उन्होंने आउट होने से पहले 48 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट स्कोर है.
जेमिमाह की खूबसूरत पारी
शेफाली वर्मा और डी हेमलता के आउट होने के बाद जेमिमाह रोड्रिगेज, सजीवन साजना और ऋचा घोष ने छोटी लेकिन बेहतरीन पारियां खेलकर 3 विकेट पर 178 के स्कोर तक पहुंचाया. जेमिमाह ने 15 गेंद पर 28 रन बनाए. सजीवन 12 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुईं. ऋचा घोष ने 6 रन की नाबाद पारी खेली.
नेपाल से नहीं बने 100 रन भी
179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम कभी भी जीत की ओर बढ़ती नजर नहीं आई. उसकी ओर से एक भी बैटर 20 की रनसंख्या नहीं छू सकी. नेपाल की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. अरुंधती रेड्डी और राधा यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
भारत की लगातार तीसरी जीत
भारत की यह महिला एशिया कप में लगातार तीसरी जीत है. भारतीय टीम 3 जीत के साथ ग्रुप ए में पहले नंबर पर रही. भारत की इस जीत सीधा फायदा पाकिस्तान को मिला. पाकिस्तानी टीम ने दो मैच जीते. अगर नेपाल की टीम भारत को बड़े अंतर से हरा देती तो पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाता. यही कारण है कि उसके फैंस नेपाल के खिलाफ भारत की जीत की दुआ करते रहे. नेपाल ने टूर्नामेंट में एक मैच जीता. ग्रुप की चौथी टीम यूएई का जीत का खाता सिफर रहा.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 21:59 IST
Womens Asia Cup 2024 semi final, India vs Nepal, India Women Cricket, Women Cricket Team, Womens Team India, Women,Shafali Verma fifty, Shafali Verma, Womens Asia Cup 2024, Pakistan Women, शेफाली वर्मा, महिला एशिया कप, एशिया कप, India Women vs Nepal Women, PAK Women, United Arab Emirates Women, Asia Cup 2024, Cricket News, Dayalan Hemalatha, D. Hemalatha, Womens Asia Cup semi final
Source link