2024-07-10 09:33:48
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्डकप 2007 और वर्ल्डकप 2011 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया (Team India) का नया कोच नियुक्त किया गया है. वे राहुल द्रविड़ का स्थान लेंगे. गंभीर की बात करें तो टीम इंडिया के क्रिकेटर के तौर पर कामयाबी हासिल करने के बाद उन्होंने IPL में कुशल कप्तान/रणनीतिकार के तौर पर भी अलग छाप छोड़ी है.अपने सपाट लहजे के कारण विवादों में भी उलझ चुके गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को दो बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. यही नहीं, 2024 के सीजन में मेंटोर के तौर पर अपने मार्गदर्शन से भी उन्होंने KKRकी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई है. गौतम 2022 और 2023 में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) टीम के मेंटोर का रोल भी निभा चुके हैं.
गंभीर स्वभाव वाले गंभीर खेल में अपनी ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोच के लिए जाने जाते हैं, इस कारण उनकी चालों का अंदाज लगाना आसान नहीं होता. मौजूदा क्रिकेट में आए बदलाव के अनुरूप रणनीति बनाने में भी वे माहिर हैं. भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी20I में 932 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. 6 वनडे इंटरनेशनल में वे भारतीय टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं जिसमें उनका सक्सेस रिकॉर्ड 100% का है यानी 6 ही मैचों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई है. क्रिकेट कौशल के अलावा अपने चैरिटी वर्क से भी गौतम ने लोगों का दिल जीता है. वे 2019 में पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से बीजेपी से लोकसभा सांसद भी बने लेकिन 2024 में चौंकाने वाला ऐलान करते हुए उन्होंने चुनाव न लड़ने और अपने पहले प्यार क्रिकेट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया.
गौतम ने फिलहाल सियासत से भले ही दूरी बना ली है लेकिन इंडिया अभी भी उनके दिल में बसता है. विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर वे खुलकर राय रखते हैं.अपने नाम पर स्थापित गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिये जरूरतमंदों क मदद में भी वे अगुआ हैं. आतंकी और नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए आगे आकर उन्होंने प्रशंसा बटोरी है.यही नहीं, क्रिकेटरों सहित सेलिब्रिटीज की ओर से पान मसाला ब्रांड का एड करने के खिलाफ भी वे मुखरता से बात रख चुके हैं.
मामा रहे भारतीय टीम के कप्तान, भांजा भारत में जन्मा पर पाकिस्तान से खेला, कप्तानी भी की
नजर डालते हैं गौतम गंभीर के ऐसे कामों पर जिन्होंने लोगों के दिल पर छाप छोड़ी..
1. एक रुपये में लोगों को मुहैया करा रहे स्वादिष्ट खाना
गौतम ने जन रसोई (Jan Rasoi) की शुरुआत की है जिसमें महज 1 रुपये में जरूरतमंदों को भरपेट, स्वादिष्ट खाना उपलब्ध कराया जाता है. हजारों की संख्या में लोग रोजाना जन रसोई में खाना खाते हैं. उनकी ओर से मुहैया कराया जा रहा भोजन स्वाद में अच्छा और पौष्टिक है.एक थाली में पर्याप्त मात्रा में चावल, दाल/राजमा/छोले, सब्जी और सलाद दिया जाता है. 24 दिसंबर 2020 को सबसे पहले गांधीनगर में जन रसोई की शुरुआत की गई थी. यह संख्या अब बढ़कर 5 तक पहुंच गई है. यहां पर लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक खाना उपलब्ध कराया जाता है. जन रसोई के लिए धनराशि की कमी न हो, गंभीर इस पर खास ध्यान रखते हैं. सांसद रहने के बावजूद कमेंट्री करके और आईपीएल टीम के मेंटोर बनकर मोटी राशि कमाने को लेकर जब कुछ लोगों ने गंभीर की आलोचना की थी तो इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा था कि जन रसोई जैसे चैरिटी वर्क के लिए धन की कमी आड़े न आए, इस कारण वे यह काम करते है. उन्होंने कहा था कि वे इसके लिए अपनी जेब से राशि खर्च करते हैं.
सचिन तेंदुलकर ने जब स्वीकार की थी भाई अजीत की चुनौती, पूरे करियर में फिर…
2. युवाओं में पढ़ने की आदत डालने के लिए जन लाइब्रेरी
युवाओं में पढ़ने की आदत डालने के लिए गौतम गंभीर ने जन लाइब्रेरी (Jan Library) की स्थापना भी की है. सांसद रहते हए उन्होंने बंद हो चुके कूड़े घर को अत्याधुनिक पुस्तकालय में तब्दील किया है. लाइब्रेरी में फर्नीचर की व्यवस्था है. इसके अलावा पंखा, एसी और स्मार्ट बोर्ड भी लगाया गया है. यहां वाई-फाई की इंतजाम भी है, ऑफलाइन पढ़ाई के लिए किताबें यहां उपलब्ध हैं. लाइब्रेरी में वयस्कों, बच्चों, महिलाओं और वृद्ध के लिए अलग-अलग सेक्शन हैं जिसमें इन वर्ग की पसंद को ध्यान में रखते हुए पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं.
कोई ‘रांग फुटेड’, कोई ‘स्लिंगा’ तो कोई..अजीबोगरीब एक्शन वाले इन बॉलरों ने हासिल की कामयाबी
3. शहीद पुलिसकर्मी की बेटी की एजुकेशन का खर्च उठाया
वर्ष 2017 में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में ASI अब्दुल राशिद को जान गंवानी पड़ी थी. पिता की मौत पर बिलखती बेटी की सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने हर किसी को आंखों को नम कर दिया था. गंभीर ने अब्दुल राशिद की शहादत को सेल्यूट करते हुए ट्वीट किया था,’जोहरा प्लीज…इन आंसुओं को जमीन पर नहीं गिरने दो. मुझे शक हैं कि धरती मां भी शायद इस दर्द का बोझ उठा पाए, तुम्हारे शहीद पिता को सलाम.’ उन्होंने आगे लिखा था ‘जोहरा, मैं लोरी गाकर तुम्हें सुला नहीं सकता, लेकिन मैं आपके सपनों को साकार करने में मदद करूंगा.आपकी शिक्षा के लिए ताउम्र मदद करूंगा.’
इंटरव्यू देते-देते हुआ इश्क… 6 क्रिकेटरों ने स्पोर्ट्स एंकर को बनाया ‘लाइफ पार्टनर’
4. छत्तीसगढ़ में शहीद CRPF जवानों के परिवार को मदद का ऐलान
2017 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद CRPF जवानों के परिवारों की मदद के लिए भी गौतम गंभीर आगे आए थे. उन्होंने शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च ‘गौतम गंभीर फाउंडेशन’ के जरिए वहन करने का ऐलान किया था. गंभीर ने ट्वीट में लिखा था, ‘गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेगा. मेरी टीम ने इस पर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही मैं इस पर हुई प्रगति से अवगत कराऊंगा.’ 2018 में इसी तरह गंभीर ने असम के CRPF के शहीद जवान दिवाकर दास के बेटे की शिक्षा और अन्य खर्चों की जिम्मेदारी ली थी.
बॉक्सिंग-एथलेटिक्स से शुरुआत, फिर बन गए तेज गेंदबाज, टीम इंडिया के लिए खेले
5. अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड युवा विराट को दे दिया था
वर्ष 2009 में श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) कोलकाता के ईडन गार्डंस पर हुए वनडे मैच में गौतम गंभीर और विराट कोहली ने शतक जमाकर टीम इंडिया की 7 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. विराट के वनडे करियर का यह पहला शतक था. मैच में विराट ने 11 चौकों व एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए थे जबकि गंभीर ने 14 चौकों की मदद से 150 रन. गंभीर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था लेकिन बाएं हाथ के इस बैटर ने अपना अवार्ड विराट कोहली को दे दिया था. युवा प्लेयर का हौसला बढ़ाने के लिए गौतम द्वारा दिखाई गई इस दरियादिली की हर किसी ने प्रशंसा की थी. गौतम और विराट की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच में श्रीलंका टीम के 315 रनों के स्टोर को सफलतापूर्वक चेज किया था.
Tags: Gautam gambhir, Rahul Dravid, Team india, Team India Head Coach
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 15:03 IST
Gautam Gambhir, Team india new coach, Indian cricket, Rahul dravid, Gautam Gambhir Foundation, Gautam Gambhir charity work, गौतम गंभीर, टीम इंडिया के नए कोच, भारतीय क्रिकेट, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर फाउंडेशन, गौतम गंभीर चैरिटी वर्क
Source link