रोहित और विराट श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर

2024-07-08 16:39:28

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आगामी वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं. अगले महीने टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी और खबर है कि इन दोनों ही धुरंधर को चयनकर्ता आराम दे सकते हैं. भारतीय टीम की कमान 3 मैचों की सीरीज के दौरान केएल राहुल या फिर हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली को अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी वनडे सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है. समझा जाता है कि रोहित और विराट ने बीसीसीआई से लंबा ब्रेक मांगा है क्योंकि दोनों आईपीएल की शुरुआत से लगातार खेल रहे हैं. उन्होंने दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लगातार खेला है. उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल और टी20 विश्व कप शामिल है.

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया ,‘‘चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे तैयारी के लिये काफी है. इसके बाद अगले कुछ महीने दोनों टेस्ट को प्राथमिकता देंगे क्योंकि भारत को सितंबर से जनवरी के बीच दस टेस्ट खेलने हैं.’’

भारत श्रीलंका सीरीज का कार्यक्रम
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए दौरा करेगी. जुलाई अगस्त के बीच यह सारे मुकाबले खेले जाएंगे. 27, 28 और 30 जुलाई को टी20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 2, 4 और फिर 7 अगस्त को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.

Tags: India Vs Sri lanka, Rohit sharma, Virat Kohli

Rohit sharma, Virat Kohli, India vs Sri Lanka, ind vs sl, india sri lanka odi series

Source link

Loading