2024-07-01 00:33:10
6 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह अफगानिस्तान के 3 प्लेयर्स शामिल विंडीज और ऑस्ट्रेलिया से एक एक प्लेयर को मिली जगह
नई दिल्ली. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस टीम में वर्ल्ड चैंपियन भारत के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि विराट कोहली आईसीसी की एकादश से बाहर हैं. भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए वर्ल्ड कप जीता है, जो विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले कोई भी टीम बिना कोई मुकाबला हारे टी20 विश्व कप नहीं जीती थी. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव सहित हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किए. आईसीसी की टीम में फाइनल खेलने वाली टीम साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया 12वें खिलाड़ी चुने गए हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस विश्व कप में 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 257 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.7 का रहा जबकि औसत 36.71 रही. रोहित टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय रहे. उन्होंने ओपनिंग में शानदार पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित की कप्तानी में भारत ने 17 साल का सूखा खत्म किया. भारत ने 2007 के बाद पहली बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की. विराट कोहली ने फाइनल में 76 रान की पारी खेली थी. लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है.
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद किस बवंडर में फंस गई टीम इंडिया? स्वदेश लौटने में हो सकती है देरी
भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के क्रिकेटर्स रो रहे हैं… पड़ोसी मुल्क के प्लेयर ने बाबर एंड कंपनी से यूं लिए मजे
इन बैटर्स को आईसीसी ने अपनी टीम में चुना
अफगानिस्तान की टीम बेशक सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किए. ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 3 फिफ्टी की मदद से सर्वाधिक 281 रन बनाए. गुरबाज ने 124.33 के स्ट्राइक रेट से रन जोड़े. विंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन ने एक अर्धशतक की मदद से 228 रन जुटाए. उनका स्ट्राइक रेट 146.15 रहा. फाइनल में मिलर का मैच विनिंग कैच लपकने वाले सूर्यकुमार यादव ने 199 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंउर मार्कस स्टोइनिस ने 169 रन बनाने के साथ साथ 10 विकेट भी चटकाए. उन्हें आईसीसी की टीम में जगह मिली है.
ऑलराउंडर में पंड्या, स्टोइनिस और अक्षर शामिल
आईसीसी ने अपनी बेस्ट इलेवन में हार्दिक पंड्या को भी शामिल किया है. पंड्या के लिए यह विश्व कप यादगार रहा है. उन्होंने 144 रन बनाने के साथ साथ 11 विकेट भी चटकाए. भारत को खिताब दिलाने में अक्षर पटेल का भी अहम रोल रहा जिन्होंने 92 रन बनाने के साथ साथ 9 विकेट लिए. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया. कप्तान राशिद खान ने 14 विकेट अपने नाम किए जिसमें 17 रन देकर 4 विकेट बेस्ट गेंदबाजी रही.
गेंदबाजी में इन बॉलर्स ने बनाई प्लेइंग इलेवन में जगह
जसप्रीत बुमराह की जितनी तारीफ की जाए, कम है. इस गेंदबाज ने विश्व कप में कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 4.17 की इकोनोमी से रन दिए और 15 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह ने 17 विकेट लेकर इस विश्व कप में रिकॉर्ड कायम किया. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 9 रन देकर 4 विकेट रही. अफगानिस्तान के पेसर फजहलक फारूकी ने इस विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 17 विकेट चटकाए. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 9 रन देकर 5 विकेट रही. साउथ अफ्रीका के पेसर एनरिक नॉर्किया को आईसीसी 12वां खिलाड़ी चुना है जो इस विश्व कप में 15 विकेट लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट नॉर्किया की बेस्ट गेंदबाजी रही.
आईसीसी की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बेस्ट इलेवन: रोहित शर्मा, रहमनुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, फजहलक फारूकी.
12वां खिलाड़ी: एनरिक नॉर्किया
Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 06:03 IST
ICC Mens T20 World Cup 2024, icc announced team of the tournament t20 wc, six players included icc team of the tournament, rohit sharam, jasprit bumrah, virat kohli, arshdeep singh, axar patel, rashid khan, suryakumar yadav, anrich nortje, ind vs sa final, india wins t20 world cup 2024, t20 world cup, रोहित शर्मा, विराट कोहली
Source link