2024-06-14 10:26:40
निशा राठौड़/उदयपुर. उदयपुर के मेवाड़ी रनर्स के सदस्य अल्ट्रा रनर राहुल रांका ने साउथ अफ्रीका में आयोजित हुई अल्ट्रा मैराथन कोमरेट्स-2024 में हिस्सा लिया. साउथ अफ्रीका के डरबन शहर में हर साल होने वाली इस जटिल मैराथन में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर से पहली बार राहुल रांका ने यह हौसला दिखाया है. अल्ट्रा मैराथन में राहुल का हौसला बढ़ाने के लिए टीम के रूप में आयरन मैन जितेंद्र पटेल, मेवाड़ी रनर्स के साइकलिस्ट लवदेव बागड़ी और दिग्विजय सिंह भी साथ रहे. जो 86 किलोमीटर के रन में राहुल को लगातार बूस्ट अप करते रहे.
जितेंद्र पटेल ने बताया कि डरबन में सुबह 5:30 बजे यानी भारतीय समय अनुसार 8:30 बजे यह अल्ट्रा मैराथन शुरू हुई , जिसमें 23 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. पटेल ने बताया कि 86 किलोमीटर की इस अल्ट्रा मैराथन के लिए 12 घंटे का कट आउट समय निर्धारित था. डरबन शहर से शुरू हुई यह मैराथन इस शहर से 86 किलोमीटर दूर अगले शहर पीटर मार्टिजबर्ग में पूरी हुई, जिसमें 900 मीटर का एलिवेशन भी पार करना बड़ी चुनौती था लेकिन राहुल ने 8 घंटे 50 मिनट में इस टास्क को पूरा किया.
विदेश में बनाई पहचान
राहुल रांका उदयपुर के साइकलिंग क्लब के सदस्य हैं और उनके द्वारा यहां आने वाले पर्यटकों को भी साइकलिंग करने के लिए प्रेरित किया जाता है. वहीं उदयपुर में कई तरह के सोशल इश्यू को लेकर मैराथन भी आयोजित करते है. यह पहला मौका है जब उन्होंने विदेश में जाकर अपनी पहचान बनाई है.
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:56 IST
udaipur news, rajsthan news, hindi news udaipur,merathan,usa, Udaipur's Rahul ran in South Africa's Comrats, 2024 Ultra Marathon, Udaipur's Rahu in Ultra Marathon 2024,Ultra Marathon 2024
Source link