मेरे भाई, तुम पर नाज है, कोहली ने दोस्त छेत्री को लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

2024-05-16 11:16:10

हाइलाइट्स

सुनील छेत्री कुवैत के खिलाफ आखिरी मैच खेलेंगे विराट, युवराज, चहल और कुलदीप ने किए खास मैसेज

नई दिल्ली. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने खेल से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. छेत्री के संन्यास की घोषणा पर उनके जिगरी दोस्त विराट कोहली और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने स्पेशल मैसेज भेजा है. विराट ने छेत्री की उपलब्धियों की सराहना की है. लंबे समय से राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे छेत्री ने 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद संन्यास की घोषणा की.

सुनील छेत्री (Sunil Chhetri)  के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें अपना अच्छा मित्र बताते हुए लिखा, ‘मेरे भाई, तुम पर फक्र है.’ युवराज सिंह ने उन्हें ‘लीजेंड’ करार करते हुए कहा कि 39 वर्ष के खिलाड़ी की 150 राष्ट्रीय मैच खेलने की लंबी विरासत लंबे समय तक बरकरार रहेगी. उन्होंने अपनी ‘इस्ंटाग्राम स्टोरी’ पर लिखा, ‘खेल का सही मायने में ‘लीजेंड’ जिसने भारतीय फुटबॉल को वैश्विक मंच तक पहुंचाया. आपके जुनून ने एक पीढ़ी को इस खेल में आने के लिए प्रेरित किया है. भारतीय खेलों में आपकी विरासत हमेशा याद रहेगी. अब आप अपना विदाई मैच खेलने के लिए तैयार हो तो आप गर्व के साथ मुड़कर देख सकते हो। शुक्रिया ‘लीजेंड.’

मेरे भाई, तुम पर नाज है… शुक्रिया लीजेंड.. भारतीय कप्तान ने फुटबॉल को कहा अलविदा, कोहली ने दोस्त के लिए लिखा प्यारा मैसेज

कहती हैं भाड़ में जाओ तुम… PAK क्रिकेटर ने महिलाओं के खिलाफ उगला जहर, मचा बवाल

‘कभी भी ऐसा होता हुआ नहीं देखना चाहता था’
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के सदस्य क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आपका सफर कितना शानदार रहा. इस शानदार करियर के लिए आपको बधाई.’ छेत्री के क्लब बेंगलुरु एफसी और भारतीय टीम के साथी गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कभी भी ऐसा होता हुआ नहीं देखना चाहता था. काश ऐसा कुछ कर पाता कि आपका मन बदल पाता लेकिन मैं समझता हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है भाई. मेरे कप्तान पूरे देश को छह जून को आपका अंतरराष्ट्रीय करियर का जश्न उस तरह मनाने की जरूरत है जिस तरीके के आप हकदार हो.’

‘आप हमेशा ही हमें प्रेरित करते हो’
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि छेत्री आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करना जारी रखेंगे. महासंघ ने कहा, ‘आपकी मैदान के अंदर और बाहर की विरासत हमेशा याद रहेगी. आप हमेशा ही हमें प्रेरित करते हो और हमेशा ऐसा करना जारी रखोगे. शुक्रिया.’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने छेत्री को ‘शानदार आइकन’ करार करते हुए कहा कि उनका ‘करियर बेहद असाधारण रहा है और आप भारतीय फुटबॉल और भारतीय खेलों के लिए शानदार ‘आइकन’ रहे हैं.’

‘कप्तान आपका कितना शानदार सफर रहा है’
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने छेत्री को शानदार करियर पर बधाई दी. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 नंबर की जर्सी को सलामी करते हुए कहा, ‘कप्तान आपका कितना शानदार सफर रहा है. 94 अंतरराष्ट्रीय गोल, इतनी उपलब्धियां, आपने इतने सारे युवा भारतीयों को बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित किया है. 11वें नंबर (नौवें नंबर) की जर्सी को अलविदा, लेकिन भारत के नंबर एक कप्तान.’

Tags: Sunil chhetri, Virat Kohli, Yuvraj singh, Yuzvendra Chahal

Virat kohli, yuvraj singh, yuzvendra chahal, sunil chhetri, virat kohli on sunil chhetri retirement, yuzvendra chahal on sunil chhetri retirment, virat kohli sunil chhetri, sunil chhetri retires, sunil chhetri retirement news, virat kohli on sunil chhetri, virat kohli on sunil chhetri retirement message

Source link

Loading