2024-05-18 19:18:12
कोलकाता. कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को यहां के खिलाफ बारिश से प्रभावित आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियन 139 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही केकेआर IPL2024 में प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई.
केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर 42 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. नितीश राणा ने 33 रन, आंद्रे रसेल ने 24 और रिंकू सिंह ने 20 रन का योगदान दिया. जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने दो दो विकेट लिए.
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में काफी विलंब हुआ. बाद में यह मैच 16-16 ओवर का हो गया था.
मुंबई इंडियंस की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. रोहित शर्मा (19 रन) और सूर्यकुमार यादव (11 रन) का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.
जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेम से पहले ही हमें साफ नजर आने लगा था कि हम प्लेऑफ में पहुंच रहे हैं. मेरा मानना है कि जो भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है, निश्चित रूप से उसे बहुत अच्छे मौके जीत के लिए मिलते हैं. पहले 6 ओवर तक हमने रन लुटाए लेकिन फिर हमने जबर्दस्त वापसी की. मौसम खराब था लेकिन हम मैच जीते, यह बहुत बात ज्यादा महत्वपूर्ण है.’
इधर, मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘ मुकाबला मुश्किल था. शुरुआत में हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन बाद में अपनी लय खो दी. मुझे लगता है कि हालात को देखते हुए लक्ष्य चुनौतीपूर्ण जरूर था. गेंदबाजों ने अच्छा प्रयास किया. मुझे नहीं लगता कि इस सीजन में हमने अच्छी क्रिकेट खेली है. ‘
Tags: IPL 2024, Ipl KKR vs MI
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 24:48 IST
IPL 2024, Kolkata Knight Riders beat Mumbai Indians, KKR first team to qualify to the playoffs in IPL 2024, IPL point table, KKR vs MI score
Source link