2024-05-11 17:26:07
नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नारायण आईपीएल के 60वें मैच में खाता भी नहीं खोल सके. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नारायण को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर केकेआर को बड़ा झटका दिया. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे नारायण गोल्डन डक हो गए. इस दौरान वह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. नारायण टी20 क्रिकेट में ओवरऑल 44वीं बार शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड अब सुनील नारायण के नाम हो गया है. उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व ओपनर एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ा जो टी20 क्रिकेट में कुल 43 बार जीरो पर आउट हुए.
बाएं हाथ के ओपनर सुनील नारायण (Sunil Narine) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने केकेआर की पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया. बुमराह की गेंद पर नारायण गच्चा खा गए. आईपीएल में वह 16वीं बार डक पर आउट हुए. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले पीयूष चावला के साथ ज्वाइंट रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा ज्वॉइंट रूप से पहले नंबर पर हैं.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 22:56 IST
Sunil Narine, Sunil Narine Golden Duck, Sunil Narine duck vs mi, Sunil Narine duck bumrah, bumrah bowled Sunil Narine golden duck, kkr vs mi, kolkata knight riders vs mumbai indians, most ducks in ment t20 cricket, most ducks in ipl history
Source link