'इसमें हार्दिक पंड्या की क्या गलती है, उसके साथ ऐसा सुलूक ना करें'

2024-04-06 13:41:50

हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या के साथ लोग हर जगह खराब व्यवहार कर रहे हैं
सौरव गांगुली ने मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबले से पहले की ये अपील

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में पहली जीत का इंतजार है. मुंबई को तीनों शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या को भी लगातार हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है. हार्दिक जिस ग्राउंड पर जा रहे हैं, वहां उन्हें दर्शक निशाना बना रहे हैं. इसकी वजह रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी देना है. रोहित के फैंस पंड्या को कप्तानी सौंपे जाने से खुश नहीं हैं. वे हर जगह पंड्या को भला बुरा कह रहे हैं. मुंबई इस सीजन अपने चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. इस मैच की पूर्व संध्या पर दिल्ली कैपिटल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने फैंस से आग्रह किया है कि वो हार्दिक पंड्या को हूट ना करें.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) की टीमें रविवार (7 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने होंगी. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबले से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस के फैंस से आग्रह किया कि वो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के प्रति अपना व्यहार सुधारें. गांगुली ने कहा, ‘फैंस को हार्दिक पंड्या को हूट नहीं करना चाहिए. यह सही नही है. शर्मा अलग क्लास के हैं. उनकी परफॉर्मेंस अलग लेवल की है. लेकिन इसमें हार्दिक पंड्या की क्या गलती है. उन्हें तो फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाया है.’

VIDEO: ये वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं या जंग… आर्मी संग हथियारों के साथ ट्रेनिंग कर रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, लोग यूं खींच रहे टांग

वो मेरा बेटा ही क्यों ना हो… इस घिनौने काम की माफी नहीं.. पीसीबी ने जिस दागी क्रिकेटर का तुड़वाया संन्यास, उसपर बरस पड़े रमीज राजा

मुंबई इंडियंस 10वें नंबर पर है
मुंबई इंडियस का जहां खाता खुलने का इंतजार है वहीं दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन भी कमोबेश उसी की तरह रहा है. दिल्ली ने 4 में से सिर्फ एक मैच जीते हैं जबकि तीन में उसे हार मिली है. कप्तान ऋषभ पंत की अच्छी फॉर्म के बावजूद दिल्ली को हार मिली है. मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. दिल्ली की टीम 2 अंक लेकर नौवें नंबर पर है जबकि मुंबई 10वें नंबर पर विराजमान है.

मुंबई को अब जीत और सिर्फ जीत चाहिए
आईपीएल के शुरुआती चारों मैचों में कप्तान हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. पांच बार की चैंपियन मुंबई को अब अपने मुकाबले जीतने होंगे नहीं तो प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते उसके लिए कठिन होते जाएंगे. इसके लिए मुंबई के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को एक साथ शानदार प्रदर्शन करने होंगे. दिल्ली लगातार दो मैच हारकर आ रही है वहीं मुंबई ने तीनों मैच गंवाए हैं. रोहित और ईशान किशन को मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी. गेंदबाजी में बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी को फायर करना होगा.

Tags: Delhi Capitals, Hardik Pandya, IPL, IPL 2024, Mumbai indians, Sourav Ganguly

Hardik pandya, sourav ganguly, rohit sharma, mumbai indians, ipl 2024, hardik pandya boo, Hardik pandya hooting, hardik pandya mi captain, sourav ganguly emotional appeal fan pandya boo, mi vs dc, mumbai indians vs delhi capitals, fans angry hardik pandya

Source link

Loading