2024-03-29 12:29:20
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में 4 महीने के बाद यूटर्न देखने को मिल सकता है. पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक बार फिर बाबर आजम को कप्तान बनाने जा रहा है. बाबर आजम भारत में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे. जब पाकिस्तानी टीम उम्मीद पर खरी नहीं उतरी तो पीसीबी ने उन्हें पद से हटा दिया. शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान बनाया गया. अब एक बार फिर बाबर आजम को कप्तानी सौंपी जा सकती है.
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने बाबर आजम को फिर से कप्तान बनाए जाने की रिपोर्ट पब्लिश की है. इसके मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए बाबर आजम को कप्तान बनाया जाना तय है. शाहीन शाह अफरीदी से कप्तानी छीनी जाएगी. चयनसमिति ने को इस बारे में अपनी रिपोर्ट दे दी है. हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 18 अप्रैल से होनी है. इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप है. बाबर को दोबारा कप्तान बनाने का कारण भी यही टूर्नामेंट है.
IPL 2024: KKR ने RCB से मुकाबले को बनाया विराट vs गंभीर जंग, जानें आईपीएल में कब-कब भिड़े दोनों सितारे
पिछले साल नवंबर में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को हटाकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो कप्तान बनाए गए थे. शान मसूद को टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई थी तो शाहीन अफरीदी को वॉइट बॉल (वनडे-टी20) क्रिकेट के लिए टीम की कमान सौंपी गई थी.
जियो न्यूज के मुताबिक बाबर आजम काकुल में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे हैं. क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक इस कैंप में बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, हसीबुल्लाह, सऊद शकील, उस्मान खान, मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान नियाजी, शादाब खान, इमाद वसीम , उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, मेहरान मुमताज, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद अली, जमान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, आमिर जमाल, हारिस रऊफ और मोहम्मद अमीर हिस्सा ले रहे हैं.
.
Tags: Babar Azam, Pakistan, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 17:59 IST
Babar Azam, Pakistan Cricket Team, Pakistan captain, Shaheen Shah Afridi, Shaheen Afridi, Pakistan vs New Zealand T20 series, Pakistan Cricket Board, PCB, Shan Masood, Mohammad Rizwan, Mohammad Amir, Cricket, Cricket News,
Source link