परिवार पर आए संकट पर शाहरुख खान ने अब तोड़ी चुप्पी, बयां किया दर्द

2024-01-10 17:30:21

नई दिल्ली: शाहरुख खान का साल 2023 काफी यादगार रहा है. उनकी ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ सुपरहिट रहीं, जिससे बॉलीवुड को कोरोना महामारी के बाद पैदा हुए बुरे हालातों से उबरने में काफी मदद मिली. सुपरस्टार को सिनेमा और समाज में अपने योगदान के लिए इंडियन ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड से नवाजा गया. शाहरुख खान ने बीते कुछ सालों में अपने और अपने परिवार के संघर्षों के बाद सीखे गए सबक के बारे में बात की.

उन्होंने अवॉर्ड शो के मंच से न सिर्फ अवॉर्ड जीतने पर आभार जताया, बल्कि उन्होंने पिछले चार से पांच सालों में अपनी और परिवार की परेशानियों के बारे में भी बताया. वे बोले, ‘पिछले चार-पांच साल मेरे और परिवार के लिए थोड़े मुश्किल रहे हैं. मुझे लगता है कि आपमें से कुछ लोग कोविड और अन्य चीजों से भी परेशान होंगे. मेरी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो गईं, बहुत सारे लोग मेरी खत्म होने की कहानी लिखने लगे थे, फिर निजी स्तर पर कई परेशान और दुख देने वाली घटनाएं हुईं, जिसने मुझे सिखाया कि शांत रहकर पूरी गरिमा के साथ कड़ी मेहनत करते रहो. जब आपको लगता है कि सब अच्छा चल रहा है और फिर भी आप अपने अंदर कहीं जानते हैं कि जिंदगी एक दिन आपको अचानक झकझोर देगी.’

India top earning star 2023, India top earning star, shah rukh Khan India top earning star of 2023, shah rukh Khan earn 2600 crore alone in 2023, pathaan total collection, jawan total collection, dunki total collection, shah rukh Khan alone earned more than entire tamil telugu film industries in 2023, tamil telugu films in 2023, Indias top superstar, indias biggest superstar, Indias richest actor, Box Office, Shah Rukh Khan, Pathaan, Jawan, Dunki, Dunki box office, Prabhas, Ranbir Kapoor, Thalapathy Vijay, Aditya Chopra

साल 2023 शाहरुख खान के लिए यादगार रहा.

शाहरुख खान ने 3 सुपरहिट देकर मेकर्स को किया मालामाल
शाहरुख खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत में विलेन बनकर नाम कमाया. 5 साल पहले जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तो कुछ लोग कह रहे थे कि उनका वक्त खत्म हो गया है, लेकिन उन्होंने 2023 में लगातार 3 सुपरहिट फिल्में देकर बताया कि उन्हें बॉलीवुड का बादशाह क्यों कहा जाता है. किंग खान की तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल 2500 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.

शाहरुख खान ने टीवी से शुरू किया था करियर
शाहरुख खान ने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 90 के दशक में जब लीड हीरो निगेटिव रोल से तौबा करते थे, उस दौर में उन्होंने वैसे रोल करके इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. हालांकि, वे ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्मों से रोमांस के बादशाह कहलाने लगे. वे अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan

Shahrukh khan, Shah rukh khan, Shahrukh khan news, Shahrukh khan movies, shahrukh khan family, indian of the year, neeraj chopra, mani ratnam, CNN, News18 India, Indian of the Year Award, CNN-News18 Indian of the Year 2023 awards, Indian of the Year 2023, Indian of the Year Award 2023, shahrukh khan son, shahrukh khan age, shahrukh khan net worth, shahrukh khan sister, shahrukh khan mother, shahrukh khan unknown facts, shahrukh khan wife

Source link

Loading