दूसरे टेस्ट में हो सकती है जडेजा की एंट्री, अश्विन को बैठना पड़ सकता है बाहर

2023-12-29 10:24:54

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. तीन दिन में ही मेजबान टीम ने भारत के खिलाफ पारी और 32 रन की बड़ी जीत दर्ज करते हुए 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. रवींद्र जडेजा इस मैच का हिस्सा नहीं थे. उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन अब खबर है कि वह दूसरे टेस्ट में शामिल हो सकते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार रवींद्र जडेजा को दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है. पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए. वह अब पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और अगला मैच खेलने की स्थिति में हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक बीसीसीआई ने कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है. जडेजा दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं ये 3 जनवरी को टॉस के दौरान ही पता चलेगा.

IND vs SA: डेब्यू कर रहे अफ्रीकी गेंदबाज ने किया टीम इंडिया को चारों-खाने चित, पहले मैच में मचाया तहलका

टेस्ट क्रिकेट में जडेजा गेंद के साथ साथ बल्ले से भी धमाल मचाते हैं. अब तक टेस्ट करियर में जडेजा 250 से भी ज्यादा विकेट ले चुके हैं और 2800 से ज्यादा रन बना चुके हैं. अगर वह पूरी तरह फिट हुए तो उनका खेलना लगभग तय हो जाएगा. ऐसे में अगर टीम में जडेजा की एंट्री होती है तो रविचंद्रन अश्विन को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है. पहले टेस्ट में अश्विन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 490 विकेट हैं.

कौन है भारत की ‘Lady Khali?’ जो सलवार सूट में मचाती है तबाही, 7 फीट के रेसलर से ली ट्रेनिंग

दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

Tags: India vs South Africa, R ashwin, Ravindra jadeja

ind vs sa, ind vs sa 2nd test, ravindra jadeja, ravindra jadeja to include in ind vs sa, ind vs sa playing xi, india vs south africa likely playing xi in 2nd test, ravichandran ashwin, r ashwin, team india, team india vs south africa, hindi cricket news, cricket news, रवींद्र जडेजा, भारत साउथ अफ्रीका, रविचंद्रन अश्विन

Source link

Loading